Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 02, 2025, 04:49 PM (IST)
Free Fire Max में आज Loot Box- Bone पाने का मौका मिल रहा है। इसे Daily Special सेक्शन में एड किया गया है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं, तो नए इन-गेम आइटम्स पाने के लिए आपको डेली स्पेशल सेक्शन का रूख जरूर करना चाहिए। यह गेम का एक स्पेशल सेक्शन हैं, जिसमें आपको सभी आइटम्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में घर ला सकते हैं। यहां जानें आज इस डेली स्पेशल में क्या कुछ मिल रहा है खास। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 21 November: आ गए आज के रिडीम कोड्स, डायमंड्स पाएं फ्री
Free Fire Max में Daily Special स्टोर से आज Loot Box- Bone और Swaggy Dance Emote पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स का स्पेशल स्टोर है। इस स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत यानी 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। यदि आप गेम में अपने पैसे बचाना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए काफी खास रहने वाला है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता है। और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको दूसरे नंबर पर Daily Special का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन पर जाकर आप आज मिलने वाले आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock
1. Loot Box- Bone की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. Scorpio Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
3. Mr. Bone Bundle की कीमत 1199 रुपये है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. Beast Ushanka की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Wasteland Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो 20 डायमंड्स में आज मिल रहा है।
6. Swaggy Dance की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकेंगे।