comscore

Free Fire Max में कैरेक्टर के लिए पाएं King Boxer Bundle, हाफ रेट में करें Claim

Free Fire Max में King Boxer Bundle को आधे दाम में खरीदने का मौका। Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट। ये सब आइटम्स मिल रहे फ्री।

Published By: Manisha | Published: Dec 09, 2025, 04:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स को डेली नए-नए इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। खास बात यह है कि इन आइटम्स को आप डेली स्पेशल सेक्शन से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज डेली स्पेशल सेक्शन से King Boxer Bundle को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सिर्फ बंडल ही नहीं बल्कि इस सेक्शन से आप Gloo Wall Skin व वेपन लूट क्रेट को भी पा सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond के मिल रही Parang-Sabertooth Slash स्किन, ऐसे पाएं

Free Fire Max में Daily Special एक खास सेक्शन है। यह सेक्शन गेम के स्टोर सेक्शन में ही मौजूद है। हालांकि, डेली स्पेशल अन्य गेमिंग स्टोर सेक्शन से काफी अलग है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी नए-नए आइटम्स को एड करती है। इन सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद उसे आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से King Boxer Bundle हाफ रेट में मिल रहा है। वहीं, बंडल के साथ Color Vibes Gloo Wall Skin भी पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 9 December 2025: प्लेयर्स के लिए आए नए रिडीम कोड, फ्री में करें Pet-Skin अनलॉक

Daily Special

1. Katana Pixel Fun की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल सेक्शन से आप 249 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका

2. Flashing Spade (Shoes) की कीमत 349 डायमंड्स है, जिसे आप 174 डायमंड्स में पा सकेंगे।

3. Galaxy Tailor Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपो 20 डायमंड्स में मिलेगा।

4. King Boxer Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

5. Storm Surge (Kingfisher + M24) Weapon loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. Color Vibes Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकेंगे।

Daily Special कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद लॉबी में मौजूद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को पा सकेंगे।