
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2024, 05:11 PM (IST)
Free Fire Max में आज Kemusan इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर का हिस्सा बनाया गया है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर की बात करें, तो यहां रोजाना नए-नए इन-गेम आइटम्स की लिस्ट जारी की जाती है। इस स्टोर के जरिए आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और गेम में नया आइटम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप ये स्टोर आपके लिए काफी कुछ लेकर आया है। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज आपको Kemusan Emote, K.O Night Bundle, Mystic Seeker Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स आधी कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर के जरिए आप कम दाम में इन-गेम आइटम्स में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल
1. Ink Hyperbook Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिस आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock
2. K.O Night Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिस आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 599 डायमंड्स में पा सकेंगे।
3. Parachute- Blazed Night की कीमत 99 डायमंड्स है, जिस आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. Long Pants (Black) की कीमत 249 डायमंड्स है, जिस आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 124 डायमंड्स में पा सकेंगे।
5. Kemusan Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिस आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 99 डायमंड्स में पा सकेंगे।
6. Mystic Seeker Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिस आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं। यहां आपको डेली स्पेशल बैनर दिखाई देगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट मिलेगी। आप अपने डायमंड्स खर्च करके आप रिवॉर्ड को क्लेम कर सकते हैं।