
Free Fire Max में Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special लिस्ट में शामिल किया है। बता दें, डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स स्टोर का ही एक स्पेशल पार्ट है। इस हिस्से में प्लेयर्स को डिस्काउंटेड इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। आसान शब्दों में कहें तो इस स्टोर के जरिए आप फ्री फायर मैक्स आइटम्स को समान्य कीमत से कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास।
Free Fire Max के Daily Special रिवॉर्ड लिस्ट में आज आपको Happy Shiba Gloo Wall skin, K.O Night Burn Bundle व Chromasonic (MP40) Token Crate आदि आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर में मौजूद आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट यानी कि आधी कीमत में खरीद सकते हैं।
1. Pet Mania Room Card की कीमत गेम में वैसे 100 डायमंड्स है, लेकिन इसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए अभी सिर्फ 50 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
2. Chromasonic (MP40) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप अभी सिर्फ 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. K.O Night Burn Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Polar Bear की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Colorful Guitar Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Happy Shiba Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप आज 199 में पा सकेंगे।
डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम अपने फोन में ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाकर डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस कर सकेंगे। यहां आपको हर दिन नए आइटम्स की लिस्ट नजर आएगी, जिसे आप आधी कीमत में खरीद सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language