comscore

Free Fire Max में Investigator Troop बंडल पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire Max में आज Investigator Troop बंडल पाने का मौका मिल रहा है। बंडल जैसे अन्य आइटम्स को ऐसे कर लें क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Dec 15, 2024, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Investigator Troop बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में शामिल कर लिया गया है। इस स्टोर के जरिए आप गेम के अंदर मिलने वाले आइटम्स को आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां जानें इस स्टोर में मिलने वाले नए आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 22 December 2025: नए गेमिंग कोड जारी, फ्री में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स

Free Fire Max में दुश्मन से लड़ने व आगे बढ़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। वैसे तो गेम में सभी तरह के आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। वहीं, प्लेयर्स को डायमंड्स खरीदने के लिए अपने असली पैसे गेम में लगाने पड़ते हैं। इस वजह से ज्यादातर प्लेयर्स गेम में डायमंड्स खर्च करने से पहले दो बार सोचते हैं। अगर आप भी कम से कम डायमंड्स खर्च करके इन-गेम आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में 67 Emote फ्री पाने का सुनहरा मौका, Faded Wheel हुआ शुरू

डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आप Scar Total Eclipse Weapon Loot Crate व Smash The Feather जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 21 December: मुफ्त पाएं Diamonds-Bundle, नए रिडीम कोड्स की एंट्री

Daily Special Reward List

1. Smash The Feather की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 299 डायमंड्स में मिल रहा है।

2. BP S3 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो आज 5 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

3. Parang- Haunt’s Slicer की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

4. Candy Bounty (Mask) की कीमत 449 डायमंड्स है, जो कि आज 224 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Investigator Troop Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Scar Total Eclipse Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में ही मिल रहा है।