
Free Fire Max में Investigator Troop बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में शामिल कर लिया गया है। इस स्टोर के जरिए आप गेम के अंदर मिलने वाले आइटम्स को आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां जानें इस स्टोर में मिलने वाले नए आइटम्स की लिस्ट।
Free Fire Max में दुश्मन से लड़ने व आगे बढ़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। वैसे तो गेम में सभी तरह के आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। वहीं, प्लेयर्स को डायमंड्स खरीदने के लिए अपने असली पैसे गेम में लगाने पड़ते हैं। इस वजह से ज्यादातर प्लेयर्स गेम में डायमंड्स खर्च करने से पहले दो बार सोचते हैं। अगर आप भी कम से कम डायमंड्स खर्च करके इन-गेम आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है।
डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आप Scar Total Eclipse Weapon Loot Crate व Smash The Feather जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है।
1. Smash The Feather की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 299 डायमंड्स में मिल रहा है।
2. BP S3 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो आज 5 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
3. Parang- Haunt’s Slicer की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Candy Bounty (Mask) की कीमत 449 डायमंड्स है, जो कि आज 224 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Investigator Troop Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Scar Total Eclipse Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आज 20 डायमंड्स में ही मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language