
Free Fire Max में आज का Daily Special काफी खास है। आज इस स्टोर के जरिए आप BP12 Token पाने का मौका मिल रहा है। इस टोकन के जरिए आप गेम में स्पेशल रिवॉर्ड्स को रिडीम कर सकते हैं, जिसमें आज Interstellar Transformer Bundle व Sprinting Effect (Galactic Odyssey) शामिल है। टोकन के अलावा, आप आज Pink Wink Bundle को भी सस्ते में क्लेम कर सकते हैं। डेली स्पेशल स्टोर की खासियत यह है कि यहां से आप विभिन्न आइटम्स को कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपने नाम की तरह ही काफी खास है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है। इसका मतलब यह स्टोर आपको सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीदने का मौका देता है। आज इस स्टोर में कई स्पेशल आइटम्स को शामिल किया गया है, जिसमें BP12 Token, Pink Wink Bundle व Doggo शामिल है।
1. BP12 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। इस टोकन को एक्सचेंज करके आप Interstellar Messenger Bundle, Interstellar Observer Bundle व Interstellar Transformer Bundle पा सकते हैं। इसमें Knocking Down or Elimination Effect (Galactic Odyssey) व Sprinting Effect (Galactic Odyssey) इफेक्ट भी पाया जा सकता है।
2. Pink Wink Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Doggo की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 399 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Mr. Nutcracker Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
5. Dagger- Flying Slipper की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6.Galaxy Hyperbook पर 30 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। आमतौर पर यह स्टोर आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ देता है, लेकिन आज इस आइटम पर आफको 30 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language