comscore

Free Fire Max में Intense Stare इमोट पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Intense Stare Emote और Bonebust Rocker Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Oct 27, 2024, 02:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Intense Stare इमोट पाने का मौका मिल रहा है। यह फ्री फायर मैक्स Daily Special स्टोर का हिस्सा है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस स्टोर के जरिए आप गेम में डिस्काउंटेड कीमत में इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते हैं। जो प्लेयर्स आइटम्स खरीदने के लिए अपने ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते, वो इस स्टोर का रूख कर सकते हैं। यहां जाने आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा खास। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire Max के Daily Special स्टोर के जरिए प्लेयर्स गेम के आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सभी आइटम्स पर डेली स्पेशल स्टोर के तहत 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। आज के स्टोर में Intense Stare इमोट, Bonebust Rocker Bundle व Red Beanie Pet Skin आदि पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

Daily Special Reward List

1. Ink Hyperbook Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

2. Bonebust Rocker Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Astro Shoes की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Red Beanie Pet Skin की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Scar Total Eclipse Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Intense Stare Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए फोन में सबसे पहले गेम ओपन करें। इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाकर डेली स्पेशल बैनर पर क्लिक करें। यहां आपको आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट दिखाई देगी। आप अपने पसंद के आइटम्स डायमंड्स खर्च करके क्लेम कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी आइटम्स रोज अपडेट होते हैं। आज मिलने वाले आइटम्स सिर्फ 24 घंटे के लिए ही लाइव रहेंगे।