comscore

Free Fire Max में Hysteria Gloo Wall Skin पाने का मौका, डेली स्पेशल में ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Hysteria ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका। डेली स्पेशल स्टोर में आज मिल रहा ये सब।

Published By: Manisha | Published: Nov 19, 2024, 04:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Hysteria Gloo Wall Skin मिल रही है। इस ग्लू वॉल स्किन को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर में नए-नए आइटम्स को शामिल करते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आप आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स को खरीदने के लिए आपको डायमंड्स की जरूरत पड़ती है, जो कि गेम की इन-गेम करेंसी है। डायमंड्स को असली पैसे देखकर खरीदा जाता है। ऐसे में प्लेयर्स गेम में कम से कम डायमंड्स खर्च करना चाहते हैं। अगर आप भी कम खर्च में डायमंड्स देने की सोच रहे हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 22 December 2025: नए गेमिंग कोड जारी, फ्री में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज आपको Hysteria Gloo Wall Skin और Phoenix Kinght Bundle जैसे आइटम्स मिल रहे हैं। जैसे कि हमने बताया यह स्टोर फ्री फायर प्लेयर्स के लिए काफी स्पेशल है। इस स्टोर के जरिए आप विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले गेम को अपने फोन में ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन में क्लिक करके आपको टॉप पर Daily Special का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स को क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में 67 Emote फ्री पाने का सुनहरा मौका, Faded Wheel हुआ शुरू

Daily Special Reward List

1. Golden Vow की कीमत 100 डायमंड्स हैं, जिसे आप आज Daily Special स्टोर में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 50 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 21 December: मुफ्त पाएं Diamonds-Bundle, नए रिडीम कोड्स की एंट्री

2. UMP- Booyah Day 2021 Token की कीमत 10 डायमंड्स हैं, जिसे Daily Special स्टोर में 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Phoenix Kinght Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स हैं, जिसे आज 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Valentine’s Fox: Pets Skin की कीमत 199 डायमंड्स हैं, जिसे आप आज Daily Special स्टोर में से 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Frozen Clown Facepaint की कीमत 99 डायमंड्स हैं, जिसे आप 490 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Hysteria Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स हैं, जिसे आप आज Daily Special स्टोर में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।