comscore

Free Fire Max में Hypercore Blues (Vector+G18) वेपन Loot Crate मिल रही सस्ती, जानें कैसे

Free Fire Max में डेली स्पेशल रिवॉर्ड की लिस्ट सामने आ गई है। प्लेयर्स को Hypercore Blues (Vector+G18) Weapan Loot Crate और Come and Dance इमोट्स पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2024, 04:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में डेली स्पेशल रिवॉर्ड की लिस्ट सामने आ गई है। प्लेयर्स को Hypercore Blues (Vector+G18) Weapan Loot Crate और Come and Dance इमोट्स पाने का मौका मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में खिलाड़ियो को Hypercore Blues (Vector+G18) वेपन Loot Crate सस्ते में पाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इवेंट्स और मिशन लाइव करती है। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर प्लेयर्स को कई तरह के इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है। हालांकि, इवेंट्स और मिशन से अलग फ्री फायर मैक्स में Daily Special सेक्शन भी है। इस सेक्शन के तहत आप कई इन-गेम आइटम्स को तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ पा सकते हैं। डेली इस सेक्शन में नए-नए आइटम्स को जोड़ा जाता है। यहां देखें आज क्या है डेली स्पेशल में खास। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल

Free Fire Max Daily Special

आज के Free Fire Max डेली स्पेशल की बात करें, तो प्लेयर्स को Hypercore Blues (Vector+G18) वेपन Loot Crate व Come and Dance इमोट पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल सेक्शन में आज Hypercore Blues (Vector+G18) वेपन Loot Crate व Come and Dance इमोट जैसे कई आइटम्स को आप कम दाम में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल

Daily Special Rewards

1. Skyboard- Frozen Torch की कीमत 299 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 149 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock

2. Galaxy Hyperbook Token की कीमत 10 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. The Santa Milita Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Moai की कीमत 399 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Come and Dance की कीमत 199 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Hypercore Blues (Vector+G18) Weapan Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

डिस्काउंट पाने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। इस सेक्शन पर क्लिक करके आप स्पेशल आइटम्स के लिए को डिस्काउंट कीमत में खरीद सकेंगे।