
Free Fire Max में खिलाड़ियो को Hypercore Blues (Vector+G18) वेपन Loot Crate सस्ते में पाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इवेंट्स और मिशन लाइव करती है। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर प्लेयर्स को कई तरह के इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है। हालांकि, इवेंट्स और मिशन से अलग फ्री फायर मैक्स में Daily Special सेक्शन भी है। इस सेक्शन के तहत आप कई इन-गेम आइटम्स को तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ पा सकते हैं। डेली इस सेक्शन में नए-नए आइटम्स को जोड़ा जाता है। यहां देखें आज क्या है डेली स्पेशल में खास।
आज के Free Fire Max डेली स्पेशल की बात करें, तो प्लेयर्स को Hypercore Blues (Vector+G18) वेपन Loot Crate व Come and Dance इमोट पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल सेक्शन में आज Hypercore Blues (Vector+G18) वेपन Loot Crate व Come and Dance इमोट जैसे कई आइटम्स को आप कम दाम में खरीद सकते हैं।
1. Skyboard- Frozen Torch की कीमत 299 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 149 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. Galaxy Hyperbook Token की कीमत 10 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. The Santa Milita Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Moai की कीमत 399 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Come and Dance की कीमत 199 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Hypercore Blues (Vector+G18) Weapan Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल के साथ इसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
डिस्काउंट पाने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। इस सेक्शन पर क्लिक करके आप स्पेशल आइटम्स के लिए को डिस्काउंट कीमत में खरीद सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language