Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 23, 2024, 05:48 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज गेम में प्लेयर्स को Griffin बंडल, Glo Technica ग्लू वॉल स्किन, Crowned Bones Parachute जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स में रोजाना डेली स्पेशल आइटम्स की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स शामिल होते हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं। हालांकि, समान्य स्टोर की तुलना में यह डेली स्पेशल स्टोर की खासियत है कि इस स्टोर के जरिए इन-गेम आइटम्स को धमाकेदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
Free Fire Max में आम दिनों में इन-गेम आइटम जितने डायमंड्स में खरीदे जाते हैं, उसकी तुलना में डेली स्पेशल स्टोर में वह आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होता है। जैसे कि हमने बताया यह स्टोर डेली अपडेट होता है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर में नए-नए आइटम्स को एड करती रहती है। ऐसे में प्लेयर्स हर दिन इस स्टोर पर आने वाले आइटम्स की लिस्ट जानना चाहते हैं। यहां जानें आज के लिए जारी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें
1. BP S9 Token आम दिनों में 10 डायमंड्स में मिलता है। हालांकि, डेली स्पेशल स्टोर में इसे 5 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त
2. Griffin Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Glo Technica Gloo Wall skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Doggo की कीमच 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. Crowned Bones Parachute की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
6. Night Bite (Charge Buster+ Kar98K) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, डेली स्पेशल में इसे 20 डायमंड्स में पा सकेंग।
यह डेली स्पेशल स्टोर 10 घंटे लाइव रहेगा। ऐसे में आप ऊपर बताए गए आइटम्स को पाने के लिए इस स्टोर का रूख कर सकते हैं। इसे एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स ऐप ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर में जाकर आपको Daily Special का बैनर दिखेगा। यहां पर आकर आप 6 आइटम्स को कम डायमंड्स खर्च करके पा सकेंगे।