comscore

Free Fire Max में Graffiti Cameraman इमोट पाने का मौका, आधे डायमंड्स ही होंगे खर्च

Free Fire Max में Graffiti Cameraman इमोट और Brokenbone Sheriff Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Dec 08, 2024, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Graffiti Cameraman और Brokenbone Sheriff Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को इस डेली स्पेशल स्टोर के अपडेट होने का बेसब्री से इंतजार रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

Free Fire Max में आज Graffiti Cameraman और Brokenbone Sheriff Bundle जैसे आइटम्स मिल रहे हैं। जैसे कि हमने बताया फ्री फायर डेली स्पेशल स्टोर के सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। जिन लोगों को गेम में नए-नए आइटम्स इस्तेमाल करना पसंद हैं, लेकिन वे उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते उनके लिए यह स्टोर परफेक्ट रहेगा। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर पर क्लिक करें और दूसरे नंबर पर आ रहे डेली स्पेशल पर क्लिक कर दें। यहां आपको आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट दिख जाएगी। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Daily Special Reward List

1. Graffiti Cameraman Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज 50 प्रतिशत ऑफ के जरिए 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Galaxy Tailor Token की कीमत 10 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे 5 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

3. Brokenbone Sheriff Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Frenzy Junior (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 में मिल रहा है।

5. Wing Of Dawn Parachute की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Carnival Carnage Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।