Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 02, 2024, 05:36 PM (IST)
Free Fire Max में Evo Access की एंट्री हो गई है। इस एक्सेस के जरिए फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स गेम में कई प्रीमियम वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर्स आदि को बिल्कुल फ्री एक्सेस कर सकेंगे। लेटेस्ट एक्सेस के जरिए प्लेयर्स को G18 व AK47 जैसे वेपन्स पाने का मौका मिल रहा है। इन्हें खरीदने के लिए आपको अलग से डायमंड्स खर्च नहीं करने पड़ेंगे। खास बात यह है कि Evo Access अन्य इवेंट्स से अलग है। इस एक्सेस को आपको सब्सक्रिप्शन के तौर पर खरीदना पड़ता है। एक सब्सक्रिप्शन में कई रिवॉर्ड्स शामिल होते हैं, जिसमें वेपन्स, पेट्स व कैरेक्टर्स आदि शामिल होते हैं। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max गेम में Evo Access की एंट्री हो गई है, जो कि लगभग पूरे महीने लाइव रहने वाला है। यह एक तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसके तहत आपको कई इन-गेम आइटम्स का एक्सेस मिलता है। अभी इस एक्सेस के जरिए आपको G18 Lv.6 व AK47 Lv.4 जैसे Evo Guns पाने का मौका मिल रहा है। इसके बाद इसमें M1014 Lv.4 गन को भी जोड़ा जाएगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
Evo Access एक तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसमें आपको 3 ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप कम दिन के लिए इन आइटम्स का एक्सेस चाहते हैं, तो आपके 3 दिन प्लान शामिल है। 3 दिन वाले प्लान की कीमत महज 70 रुपये है। वहीं, एक ऑप्शन 7 दिन भी है। 7 दिन के लिए आपको 100 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 30 दिन के एक्सेस के लिए आपको 290 रुपये देने होंगे। इन एक्सेस प्लान के साथ आप Evo Access इवेंट में मिल रहे सभी आइटम्स को इस्तेमाल कर सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
रिवॉर्ड्स-
1. G18 LV.6
2. AK47 Lv.4
3. Free Pet Pack
4. Free Character Pack
5. E Badge
6. Special Chat Bubble
7. 100+ Friend slots
8. Extra Outfit Slot
1. Evo Access पाने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire Max गेम अपने फोन में ओपन करना होगा।
2. इसके बाद होम पेज पर आपको Evo Access का बैनर दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।
3. अब आपको इस Evo Access से जुड़ी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।
4. आप ऑनलाइन पेमेंट करके अपना पसंदीदा एक्सेस पैक ले सकते हैं।