
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 03, 2024, 07:12 PM (IST)
Free Fire Max में नया Mission लाइव हो गया है। इस मिशन में हिस्सा लेकर प्लेयर्स M828- Operano Sheng गन स्किन, Woodpecker- Captain Tentacles गन स्किन और Captain Jaws बंडल जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए आपको फ्री फायर मैक्स में Daily व Weekly टास्क पूरे करने होंगे। इन टास्क को पूरा करके आप गेम में कई तरह के रिवॉर्ड फ्री पा सकते हैं। इसके लिए आपको इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max गेम में प्लेयर्स के लिए Daily व Weekly मिशन लाइव होते हैं। इन मिशन को पूरा करके आप गेम में कई तरह के रिवॉर्ड्स फ्री पा सकते हैं। आज के डेली मिशन की बात करें, तो आपको M828- Operano Sheng गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इस रिवॉर्ड को पाने के लिए आपको गेम में कुछ टास्क पूरे करने होंगे। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
View this post on Instagram
1. सबसे पहले गेम को लॉग-इन करना है। गेम लॉग-इन करके आपको Armor Crate व 40 EXP मिल रहे हैं।
2. इसके बाद 10 मिनट गेम को खेलें, जिसके बाद आपको FF Token और 30 EXP मिलेंगे।
3. अब 20 मिनट गेम को खेलें, जिसके बाद आपको 200 गोल्ड कोइन और 30 EXP मिलेंगे।
4. वहीं, 30 मिनट गेम को खेलने पर आपको गोल्ड रॉल वाउचर और 60 EXP मिलेंगे।
1. मिशन में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
2. इसके बाद ‘Mission’ सेक्शन पर जाएं।
3. इसके बाद एक-एक करके चार टास्क पूरा करें और रिवॉर्ड्स पाएं।
Weekly टास्क की बात करें, तो आपको गेम में Woodpecker- Captain Tentacles गन स्किन और Captain Jaws बंडल जैसे रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप Booyah Pass के जरिए भी पा सकते हैं।