08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में नई Boxing Ring Gloo Wall Skin मिल रही फ्री, Wall Royale इवेंट हुआ LIVE

Free Fire Max में Wall Royale इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को कई सारी नई ग्लू वॉल स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है, जिसमें Gloo Wall Boxing Ring आदि शामिल है। देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Sep 08, 2025, 08:51 AM IST

Wall skin (1)

Free Fire Max गेम में Wall Royale इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में Boxing Ring Gloo Wall Skin से लेकर Bamboo Bandit Gloo Wall Skin तक को फ्री पाने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं इस इवेंट में अन्य प्राइस भी लिस्ट है, जिसमें Staple Wanderer (Top) व Navy Blue (Bottom) आदि शामिल है। यह इस गेम का लक रॉयल इवेंट है, जिसमें रिवॉर्ड्स के लिए आपको अपना लक अजमाना होगा। लक आजमाने के लिए गेम में आपको स्पिन करना पड़ता है, जिसके लिए इन-गेम करेंसी को इस्तेमाल करना होता है। हर स्पिन के लिए आपको एक रिवॉर्ड्स मिलेगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Free Fire Max Wall Royale इवेंट

गेम में Wall Royale इवेंट लाइव हो गया है। यह इवेंट एक हफ्ते तक Free Fire Max गेम में लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया यह एक लक रॉयल गेम है, जिसमें आपको ग्रैंड प्राइज के तौर पर Boxing Ring Gloo Wall Skin व Bamboo Bandit जैसी ग्लू वॉल स्किन फ्री मिलेगी। हालांकि, ग्रैंड प्राइस के लिए आपको गेम में स्पिन करना होगा और हर स्पिन के सााथ आपको रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

Wall Royale इवेंट में स्पिन की कीमत

Wall Royale इवेंट में रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको स्पिन करनाा होगा और हर स्पिन के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होगा। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है और 5 स्पिन की कीमक 40 डायमंड्स है।

रिवॉर्ड्स

1. Gloo Wall Boxing Ring

2. Gloo Wall Bamboo Bandit

3. Gloo Wall Pinky Kitten

4. Gloo Wall Shamrock Explosion

अन्य रिवॉर्ड्स

1. Staple Wanderer (Top)

2. Blue Beauty (Top)

3. Burger Lad (Bottom)

4. Navy Blue (Bottom)

5. Glacier Devil Hunter (Shoes)

6. Azure Annihilation (Shoes)

7. Staple Wanderer (Head)

8. Savage Lurker (Head)

9. Tagger Weapon Loot Crate

10. Santa choice Weapon Loot Crate

TRENDING NOW

इवेंट को कैसे करें एक्सेस?

  1. इस इवेंट को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
  3. यहां आपको टॉप पर Wall Royale इवेंट का बैनर दिखेगा।
  4. इस बैनर पर क्लिक करके आप इस इवेंट को एक्सेस कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language