Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 08, 2025, 08:51 AM (IST)
Free Fire Max गेम में Wall Royale इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में Boxing Ring Gloo Wall Skin से लेकर Bamboo Bandit Gloo Wall Skin तक को फ्री पाने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं इस इवेंट में अन्य प्राइस भी लिस्ट है, जिसमें Staple Wanderer (Top) व Navy Blue (Bottom) आदि शामिल है। यह इस गेम का लक रॉयल इवेंट है, जिसमें रिवॉर्ड्स के लिए आपको अपना लक अजमाना होगा। लक आजमाने के लिए गेम में आपको स्पिन करना पड़ता है, जिसके लिए इन-गेम करेंसी को इस्तेमाल करना होता है। हर स्पिन के लिए आपको एक रिवॉर्ड्स मिलेगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गेम में Wall Royale इवेंट लाइव हो गया है। यह इवेंट एक हफ्ते तक Free Fire Max गेम में लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया यह एक लक रॉयल गेम है, जिसमें आपको ग्रैंड प्राइज के तौर पर Boxing Ring Gloo Wall Skin व Bamboo Bandit जैसी ग्लू वॉल स्किन फ्री मिलेगी। हालांकि, ग्रैंड प्राइस के लिए आपको गेम में स्पिन करना होगा और हर स्पिन के सााथ आपको रिवॉर्ड्स मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Wall Royale इवेंट में रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको स्पिन करनाा होगा और हर स्पिन के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होगा। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है और 5 स्पिन की कीमक 40 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
1. Gloo Wall Boxing Ring
2. Gloo Wall Bamboo Bandit
3. Gloo Wall Pinky Kitten
4. Gloo Wall Shamrock Explosion
अन्य रिवॉर्ड्स
1. Staple Wanderer (Top)
2. Blue Beauty (Top)
3. Burger Lad (Bottom)
4. Navy Blue (Bottom)
5. Glacier Devil Hunter (Shoes)
6. Azure Annihilation (Shoes)
7. Staple Wanderer (Head)
8. Savage Lurker (Head)
9. Tagger Weapon Loot Crate
10. Santa choice Weapon Loot Crate
इवेंट को कैसे करें एक्सेस?