comscore

Free Fire Max में मिल रही Ferocious Ink ग्लू वॉल स्किन, Diamonds की भी होगी बचत

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज Ferocious Ink Gloo Wall skin और Pink Wink Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jan 26, 2025, 11:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Ferocious Ink Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस स्किन को Daily Special स्टोर में एड किया गया है। यह फ्री फायर मैक्स गेम का एक स्पेशल स्टोर है। इस स्टोर में रोजाना नए–नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। इस स्टोर की खासियत यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। ऐसे में उन्हें आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ज्यादतर प्लेयर्स गेम में कम डायमंड्स खर्च करना चाहते हैं। ऐसे प्लेयर्स के लिए यह स्टोर काफी खास है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Ferocious Ink Gloo Wall skin और Pink Wink Bundle पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर की खासियत यह है कि स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को प्लेयर्स आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

डायमंड्स फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी है। इस गेम में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड्स खरीदने के लिए प्लेयर्स को गेम में अपने पैसे लगाने होते हैं, ऐसे में इन-डायरेक्टली गेम में आइटम्स खरीदने के लिए आपके ही पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में प्लेयर्स गेम में कम से कम दाम में आइटम्स खरीदने के रास्ते तलाशते रहते हैं। डेली स्पेशल उन्हीं रास्तों में से एक है। यहां देखें आज डेली स्पेशल में क्या कुछ मिल रहा खास। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Daily Special

1. BP S2 Token की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर से 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

2. Pink Wink Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

3. Airman Rouge (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर में 199 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

4. New Change Card की कीमत 390 डायमंड्स है, जो कि 195 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Tranquil की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Ferocious Ink Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।