Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 26, 2025, 11:40 AM (IST)
Free Fire Max में Ferocious Ink Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस स्किन को Daily Special स्टोर में एड किया गया है। यह फ्री फायर मैक्स गेम का एक स्पेशल स्टोर है। इस स्टोर में रोजाना नए–नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। इस स्टोर की खासियत यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। ऐसे में उन्हें आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ज्यादतर प्लेयर्स गेम में कम डायमंड्स खर्च करना चाहते हैं। ऐसे प्लेयर्स के लिए यह स्टोर काफी खास है। और पढें: Free Fire Max में 67 Emote फ्री पाने का सुनहरा मौका, Faded Wheel हुआ शुरू
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Ferocious Ink Gloo Wall skin और Pink Wink Bundle पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर की खासियत यह है कि स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को प्लेयर्स आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max redeem codes 21 December: मुफ्त पाएं Diamonds-Bundle, नए रिडीम कोड्स की एंट्री
डायमंड्स फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी है। इस गेम में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड्स खरीदने के लिए प्लेयर्स को गेम में अपने पैसे लगाने होते हैं, ऐसे में इन-डायरेक्टली गेम में आइटम्स खरीदने के लिए आपके ही पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में प्लेयर्स गेम में कम से कम दाम में आइटम्स खरीदने के रास्ते तलाशते रहते हैं। डेली स्पेशल उन्हीं रास्तों में से एक है। यहां देखें आज डेली स्पेशल में क्या कुछ मिल रहा खास। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 December 2025: मुफ्त मिलेंगी weapon skins और आउटफिट्स जैसी चीजें, जल्द करें
1. BP S2 Token की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर से 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
2. Pink Wink Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
3. Airman Rouge (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर में 199 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।
4. New Change Card की कीमत 390 डायमंड्स है, जो कि 195 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
5. Tranquil की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Ferocious Ink Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 डायमंड्स में पाया जा सकता है।