
Free Fire Max में English Uniform Bundle (Male) पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिस पर आपको 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स भारत का एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आपको दुश्मनों से लड़ने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। डायमंड्स खरीदने के लिए असली पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में ज्यादातर प्लेयर्स गेम में अपने डायमंड्स बचाने की सोचते हैं।
अगर आप भी Free Fire Max गेम खेलते हैं और गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा डायमंड्स भी खर्च नहीं करना चाहते हैं तो Daily Special स्टोर आपके लिए ही है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल स्टोर में रोजाना नए आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिस पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इस तरह इन आइटम्स को आप जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं, जिसकी खरीद पर आपके काफी डायमंड्स सेव होंगे।
आज इस स्टोर में काफी कुछ स्पेशल शामिल है, जिसमें English Uniform Bundle (Male), Taunting Dino Gloo Wall Skin और Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate शामिल है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।
1. Chips Case Loot Box की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि 149 डायमंड्स में मिल रहा है।
2. BP S4 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. English Uniform Bundle (Male) की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Exiled Biker (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल में आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Taunting Dino Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language