comscore

Free Fire Max में Duke Swallowtail Mask को पाने का मौका, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Duke Swallowtail Mask और Power of Love Gloo Wall skin जैसे आइटम्स को पाया जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: Apr 17, 2025, 04:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज Duke Swallowtail (Mask) पाने का मौका मिल सकता है। खास बात यह है कि इस मास्क को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर प्लेयर्स के बीच काफी फेमस है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स रोजाना नए-नए आइटम्स की खरीदारी करते हैं। इसे पीछे की वजह स्टोर पर मिलने वाला शानदार डिस्काउंट ऑफर है। जी हां, फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आप डिस्काउंट के साथ खरीदकर गेम में आप अपने डायमंड्स को सेव करके रख सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट

Free Fire Max में किसी भी प्रकार के आइटम्स की खरीदारी के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। डायमंड्स को गेम में ऐसे ही नहीं पाया जा सकता। गेम में डायमंड्स पाने के लिए प्लेयर्स को पैसे खर्च करने होने हैं। इसका मलतब यह है कि आप गेम में पैसे लगाकर डायमंड्स पाते हैं और उन डायमंड्स से इन-गेम आइटम्स की खरीदारी करते हैं। ऐसे में डायमंड्स को सेव करने और नए-नए आइटम्स की खरीदारी करने के लिए डेली स्पेशल स्टोर परफेक्ट है। जैसे ही हमने बताया इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को हाफ रेट पर खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

आज इस स्टोर से आप Duke Swallowtail (Mask), Investigator Troop Bundle और Power of Love Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका

Daily Special

1. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में ही पाया जा सकता है।

2. Duke Swallowtail (Mask) की कीमत 449 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 224 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Investigator Troop Bundle के दाम 899 डायमंड्स है, जो कि आज आपको महज 449 डायमंड्स में ही मिल जाएगा।

4. Kapella Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो आपको आज 49 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Blizzard Brawl (XM8+Bizon) Weapon Loot Crate की कीमत 25 डायमंड्स ही है, जिसे आप आज सिर्फ 12 डायमंड्स में पा सकेंगे।

6. Power of Love Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।