comscore

Free Fire Max में Dragon Swipe Emote पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Dragon Swipe Emote और Violet Parkour Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में पाया जा सकता है। Daily Special स्टोर में आज मिल रहा ये सब। देखें पूरी लिस्ट।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2025, 04:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Dragon Swipe Emote आज मिल रहा है। इस इमोट को आप आज Daily Special सेक्शन से क्लेम कर सकते है। खास बात यह है कि इस इमोट की खरीदारी पर आपकी आधी इन-गेम करेंसी Diamonds सेव भी हो जाएंगी। इमोट फ्री फायर मैक्स का एक खास इन-गेम आइटम है, जिसके जरिए गेम में आपके कैरेक्टर को एक खास एक्शन मिलता है। इन एक्शन के साथ आप गेम में अपनी जीत का जश्म मनाने के साथ-साथ अपने दुश्मनों को गेम में चुनौती भी दे सकते हैं। Dragon Swipe इमोट के जरिए आप अपने दुश्मनों की हार पर उन्हें चिढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आपका कैरेक्टर हाथ में झाड़ू लिए सबका सफाया करता दिखता है। news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max Dragon Swipe Emote

जैसे कि हमने बताया Free Fire Max Daily Special सेक्शन के जरिए आपको आज Dragon Swipe Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को आप डेली स्पेशल सेक्शन से हाफ रेट में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद आप उस आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 1000 डायमंड्स है, तो उसे इस स्टोर से आप हाफ रेट यानी 500 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। यहां देखें आज इस स्टोर से आप क्या कुछ पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू

Daily Special

news और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम

  • Dragon Swipe Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से आज 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
  • Emperors New Banner की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 149 डायमंड्स में मिल रहा है।
  • BP S1 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
  • Mad Brickman की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में आज मिलेगा।
  • Violet Parkour Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
  • Flaring Bionica (G36 + M1873) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।