
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 03, 2025, 04:10 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में आज प्लेयर्स को खतरनाक Dragon bite Gloo wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस ग्लू वॉल स्किन को प्लेयर्स डेली स्पेशल सेक्शन से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इस सेक्शन से ग्लू वॉल को प्लेयर्स आधी कीमत में खरीद सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स गेम में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी की जरूरत पड़ती है। इस गेम की करेंसी डायमंड्स है, जिसे प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
कई प्लेयर्स गेम में अपने पैसे ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए Free Fire Max में Daily Special सेक्शन है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कई इन-गेम आइटम्स को शामिल करती है। खास बात यह है कि इन सभी आइटम्स को प्लेयर्स आधी कीमत मे खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इस तरह उस आइटम की कीमत सीधे तौर पर आधी हो जाती है। यह स्टोर रोजाना अपडेट होता है, जो कि 24 घंटे तक के लिए लाइव रहता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर से आप Dragon bite Gloo wall skin और Chainz of Lux Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. Galaxy Tailor Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे प्लेयर्स 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. Phantom Bear की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Chainz of Lux Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, इसे भी आज आप 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Misha Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज 49 डायमंड्स में ही मिल जाएगा।
5. Wavebreaker Kaze (AWM+ M1917) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिल जाएगा।
6. Dragon bite Gloo wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से आज 199 डायमंड्स में पा सकेंगे।