Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2026, 05:08 PM (IST)
Free Fire Max में Crossroad Idol Bundle को आधे डायमंड्स में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह एक खास बंडल है, जिसमें टॉप, बॉटम, शूज व हेड आदि शामिल है। फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स अपने कैरेक्टर को यूनिक लुक देने के लिए तरह-तरह के बंडल की खरीदारी करते रहते हैं। आम स्टोर के जरिए इन बंडल को ज्यादा से ज्यादा कीमत में खरीदा जाता है, लेकिन डेली स्पेशल सेक्शन के जरिए आप उन बंडल को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल में सिर्फ बंडल ही नहीं ग्लू वॉल स्किन आदि को भी शामिल किया गया है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 5 January 2026: आज फ्री मिल रहे हैं प्रीमियम आइटम्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire Max में Daily Special सेक्शन एक खास सेक्शन है। इस सेक्शन के जरिए आप डेली कई सारे इन-गेम आइटम्स को आधे दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल, डेली स्पेशल में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उस आइटम की कीमत घटकर आधी रह जाती है। यदि किसी आइटम की कीमत 500 डायमंड्स है, तो डेली स्पेशल सेक्शन से आप उस आइटम को 250 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस Crossroad Idol Bundle को आज डेली स्पेशल से हाफ रेट में खरीदा जा सकता है। बंडल के अलावा, भी आपको आज डेली स्पेशल सेक्शन से काफी कुछ पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट की एंट्री, मजेदार Puffer Ride Emote पाएं FREE
1. Show Off और पढें: Garena Free Fire Max redeem codes 4 January 2026: गेमर्स की मौज, आज फ्री मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स
Show Off की कीमत फ्री फायर मैक्स में 99 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 10 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. BP S2 Token
BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Crossroad Idol Bundle
Crossroad Idol Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आप डेली स्पेशल सेक्शन से 599 डायमंड्स में मिलने वाला है।
4. Gloo Wall Skin Glo Technica
Gloo Wall Skin Glo Technica की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. Sickly Sweet (PERAFAL + PLASMA) Weapon Loot Crate
Sickly Sweet (PERAFAL + PLASMA) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
6. Alok’s Beach Bod (Top)
Alok’s Beach Bod (Top) गेम में 399 डायमंड्स में आता है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।