comscore

Free Fire Max में Crazy Guitar Emote पाने का मौका मिल रहा, आधे Diamonds में करें क्लेम

Free Fire Max में Crazy Guitar Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। यहां देखें रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Mar 12, 2025, 04:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special Store: फ्री फायर मैक्स गेम में आज प्लेयर्स को Crazy Guitar Emote पाने का मौका मिल रहा है। इमोट के जरिए इस स्टोर में आज Battle Angel Bundle जैसे आइटम्स भी पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप फ्री फायर मैक्स गेम खेलना पसंद करते हैं, तो यह स्टोर आपके काफी काम आने वाला है। आज इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी कई तरह के आइटम्स को डिस्काउंटेड कीमत में दे रही है। अगर आपके पास ज्यादा डायमंड्स नहीं है और आप नए आइटम्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह स्टोर आपके काफी काम आने वाला है। यहां जानें कैसे। news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में दुश्मन को हराने के लिए कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, यह आइटम्स गेम में मुफ्त नहीं मिलते। इन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप गेम में ज्यादा पैसे खर्च किए बिना कई तरह के आइटम्स को एक्सेस करने चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। news और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट

आज फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर से प्लेयर्स Crazy Guitar Emote व Battle Angel Bundle जैसे आइटम्स को हाफ रेट में अपना बना सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

Daily Special

1. Crazy Guitar Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आज Daily Special स्टोर में आपको आधी कीमत 299 डायमंड्स में पाने का मौका मिल रहा है।

2. BP S12 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Battle Angel Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 599 डायमंड्स मे क्लेम कर सकते हैं।

4. The Golden Robe की कीमत 899 डायमंडस है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Nairi Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Storm Surge ((Kingfisher+M24) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।