
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 22, 2025, 04:57 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में मौजूद इन-गेम आइटम्स गेम का मजा दोगुना करते हैं। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और गेम में नए-नए आइटम्स को एक्सेस करना चाहते हैं, लेकिन पैसे खर्च होने की वजह से हर बार मायूस रह जाते हैं तो Daily Special स्टोर आपके लिए ही है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। खास बात यह है कि इस सेक्शन में आप उन आइटम्स को हाफ रेट में क्लेम कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि किसी आइटम की कीमत 20 डायमंड्स है, तो इस सेक्शन से आप उसे महज 10 डायमंड्स में ही पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max का Daily Special स्टोर डेली अपडेट होता है। आज इस स्टोर से प्लेयर्स Cosmic Teleportia Weapon Loot Crate और Happy Shiba Gloo Wall Skin पा सकते हैं। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इस वजह से आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इससे प्लेयर्स की ख्वाहिश भी पूरी हो जाती है और गेम में उनके पैसों की भी बचत हो जाती है। यहां देखें आज इस स्टोर से क्या कुछ आधी कीमत में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. Sports Car- Kitsune Kami की कीमत 799 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर से 399 डायमंड्स में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. BP S11 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Hot Pink Hound Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल से आप आज सिर्फ 599 डायमंड्स में ही क्लेम कर सकते हैं।
4. Male Techwear (Vest) की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Cosmic Teleportia Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Happy Shiba Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो 199 डायमंड्स में मिलेगा।