Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 13, 2025, 03:30 PM (IST)
Free Fire Max में आज Come and Dance Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में शामिल किया गया है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को एड करती है। यह स्टोर गेम के अन्य स्टोर से काफी अलग है। इस स्टोर के जरिए आप विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल, इन सभी आइटम्स पर डेली स्पेशल के जरिए तगड़ा डिस्काउंट मिलता है। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स Come and Dance Emote और Jailbird Bundle जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया यह स्टोर अपने नाम की तरह की स्पेशल है। इस स्टोर में सभी आइटम्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलता है। इन सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन्हें आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल
1. BP S9 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक
2. Duke Swallowtail (Mask) भी गेम में 449 डायमंड्स का मिलता है, लेकिन इसे आज आप 224 डायमंड्स में ही खरीद सकते हैं।
3. Jailbird Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज डेली स्पेशल स्टोर में 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Nightmare की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आप 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Mr. Nutcracker Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।
6. Come and Dance की कीमत 199 डायमंड्स का है, जो कि आज आपको 99 डायमंड्स में मिल जाएगा।
फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले यह गेम अपने फोन में ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं। यहां आपको डेली स्पेशल स्टोर का बैनर दिखेगा, जहां आप आज मिलने वाले आइटम्स को लिस्ट को देख सकेंगे।