comscore

Free Fire Max में Chili Chili बंडल मिल रहा फ्री, डायमंड्स नहीं होंगे खर्च

Free Fire Max में नए इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए आपको Chili Chili बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें कैसे करें क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2024, 07:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नया Gold Royale इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Chili Chili Bundle पाने का मौका मिल रहा है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। फ्री फायर मैक्स में आमतौर पर सभी आइटम्स व बंडल खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। सभी आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। हालांकि, गेम में समय-समय पर कई लक-रॉयल इवेंट्स लाइव होते रहते हैं। इन इवेंट्स के जरिए आपको एक से बढ़कर एक आइटम्स मुफ्त पाने का मौका मिल रहा है। ठीक इसी तरह अब गेम में एक गोल्ड रॉयल इवेंट लाइव हो गया है। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में Gold Royale इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट में ग्रैंड प्राइस के तौर पर Chili Chili Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही बोनस प्राइस के तौर पर यह इवेंट आपको Babble Dance, Greeting Emote, बैकपैक व कॉस्ट्यूम पाने का मौका मिल रहा है। अन्य फ्री फायर मैक्स इवेंट की तरह इस इवेंट में भी आपको फ्री आइटम्स जीतने के लिए अपना लक अजमाना होगा। लक अजमाने के लिए इवेंट में आपको स्पिन करना होगा, जिसके लिए इन-गेम करेंसी खर्च करनी होगी। इस इवेंट की खास बात यह है कि आपको इसमें स्पिन करने के लिए डायमंड्स खर्च नहीं करने होंगे बल्कि आप गोल्ड के जरिए स्पिन कर सकेंगे। आइए जानते हैं स्पिन की कीमत। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

स्पिन की कीमत

Gold Royale इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 1000 गोल्ड कॉइन्स है। वहीं, 10+1 स्पिन के लिए आपको 10,000 गोल्ड कोइन का इस्तेमाल करना होगा। गेम डेवलपर कंपनी का दावा है कि 100वें स्पिन पर आपको ग्रैंड प्राइज जरूर मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Prizes List

1. Chili Chili Bundle

2. Dance Emote

3. Greeting Emote

4. Funflair Hare (Bottom) मेल/फीमेल

5. Funflair Hare (Top) मेल/फीमेल

6. Jeep- Strombringer

7. Monster Truck- Sabertooth

8. Motorbike- K.O. Night

9.Pickup Truck_ Flame Draco

10. Full Stealth Backpack

इवेंट को कैसे करें एक्सेस

1. इवेंट को एक्सेस करने के लिए आपको फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।

2. इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाएं।

3. यहां आपको Gold Royale का बैनर दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप इवेंट में हिस्सा लेकर रिवॉर्ड जीत सकते हैं।