Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 10, 2025, 04:42 PM (IST)
Free Fire Max में Faded Wheels इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स Bring The Noise Emote को फ्री पा सकते हैं। अगर आप गेम में नए-नए इन-गेम आइटम्स पाना पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आपके लिए आए इन नए-नए इवेंट्स लाइव होते रहते हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप नए एक्सक्लूसिव इन-गेम आइटम्स को फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर क्लेम कर सकते हैं। ऐसा ही फेडेड व्हिल इवेंट गेम में शुरू हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आपको Bring The Noise Emote जैसे कई आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स
Free Fire Max में Faded Wheels इवेंट शुरू हो गया है, जो कि 14 दिन तक लाइव रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया यह एक लक रॉयल इवेंट है। इस इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए आपको स्पिन करना होता है, जिसके लिए डायमंड्स का इस्तेमाल करना होता है। फेडेड व्हिल इवेंट में आपके सामने 10 रिवॉर्ड्स की लिस्ट होती है। आपको इन 10 रिवॉर्ड्स में से 2 ऐसे रिवॉर्ड को चुनना होता है, जिसे आप पाना नहीं चाहते। इसके बाद आपके सामने 8 आइटम्स की लिस्ट आती है, जिन्हें क्लेम करने के लिए आपको स्पिन करना होगा। हर स्पिन पर एक अलग रिवॉर्ड सामने आता है। यहां देखें रिवॉर्ड की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
1. Bring The Noise Emote और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
2. Enhance Hammer
3. AN94 Cataclysm Weapon Loot Crate
4. Scythe FFWS Will of Fire
5. Super Leg Pockets
6. Backpack Haven Guardian
7. Team Booster
8. Skyboard Will of Fire
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको Highlights में Bring The Noise का बैनर देखने को मिलेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप इस इवेंट को एक्सेस कर सकेंगे।