14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Bring it on इमोट पाने का मौका, जानें कैसे करें क्लेम

Free Fire Max गेम में डेली स्पेशल रिवॉर्ड की लिस्ट जारी होती है। इसमें आपको Bring it on इमोट पाने का मौका मिल रहा है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Sep 12, 2024, 05:03 PM IST

Untitled design - 2024-09-12T170302.667

Free Fire Max में Daily Special रिवॉर्ड के तहत Bring it on इमोट पाने का मौका मिल रहा है। जी हां, गेम डेवलपर कंपनी अपने प्लेयर्स के लिए डेली स्पेशल रिवॉर्ड्स निकालती है। इन रिवॉर्ड की लिस्ट में रोजाना नए-नए आइटम को शामिल किया जाता है। आपको बता दें, भारत में Free Fire गेम बैन होने के बाद से ही फ्री फायर मैक्स गेम की लोकप्रियता हासिल कर दी है। इस गेम के ग्राफिक्स और गेमप्ले लोगों को काफी पसंद आते हैं। साथ ही गेम डेवलपर कंपनी गेम में मौजूद आइटम्स को फ्री देने के लिए कई तरह के इवेंट्स व मिशन लाइव करती है। इन्हीं में से एक Daily Special रिवॉर्ड्स हैं।

Free Fire Max गेम में Daily Special रिवॉर्ड की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में BP S4 Token, Wavebreaker Kaze Bundle, Bring it on Emote आदि जैसे रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप गेम में नए आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज के डेली स्पशेल आइटम्स आपके काफी काम आएंगे। इस इवेंट के जरिए आप इन आइटम्स को डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते हैं।

Daily Special रिवॉर्ड

1. BP S4 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, लेकिन इसे अभी आप 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Wavebreaker Kaze Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Bring it on Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Sports Car- Underground Viper की कीमत 249 डायमंड्स है, जिसे 499 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Magical Fox (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Enflamed Terror (Mac10+Kingfisher) Weapon Loot Create की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन इसे डेली रिवॉर्ड की लिस्ट में 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

TRENDING NOW

इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें। यहां आपको डेली स्पेशल रिवॉर्ड की लिस्ट दिखेगी। इस लिस्ट में कई नए रिवॉर्ड्स शामिल हो चुके हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language