16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में मिल रहा Boss Tweed Bundle, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Boss Tweed Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को कंपनी ने Daily Special स्टोर में शामिल किया है। यहां जानें आज मिलने वाले अन्य आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Jan 23, 2025, 04:05 PM IST

Bundle (11)

Free Fire Max में रोजाना नए-नए आइटम्स को जोड़ा जाता है। आज इस गेम में प्लेयर्स को Boss Tweed Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को Daily Special स्टोर में जोड़ा गया है, जिसे आप आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। अगर आप अपने बोरिंग कैरेक्टर आउटफिट से उब चुके हैं, तो आप नए बंडल की खरीदारी कर सकते हैं। कई बार गेम में पूरा का पूरा नया बंडल खरीदना काफी महंगा साबित होता है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर डायमंड्स बचाने का एक अच्छा जरिया है।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। डेली स्पेशल स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर में प्लेयर्स को Boss Tweed Bundle, Spin Master और Cannibal Crush (AC80+AUG) Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है।

फ्री फायर मैक्स गेम में इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको फोन में गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाकर आप आज Daily Special स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी आइटम्स को खरीदने के लिए आपको अपने डायमंड्स खर्च करने होंगे।

Daily Special

1. BP S11 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर में 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Boss Tweed Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Princess Pink (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Spin Master की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Parachute- Husky Pup की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिलेगा।

TRENDING NOW

6. Cannibal Crush (AC80+AUG) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language