
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2025, 03:56 PM (IST)
Free Fire Max में आज Boss Posh Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप आज Daily Special स्टोर के जरिए डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में कम से कम डायमंड्स में नए-नए आइटम्स खरीदने का मन बना रहे हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद आप उस आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Boss Posh Bundle, Volcanic Fury Gloo Wall Skin और Tidal Waves Katana जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इन सभी आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ स्टोर से खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाकर आप Daily Special स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं। इस सेक्शन में आपको आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट दिखाई देगी। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. Tidal Waves की कीमत 449 डायमंड्स है, जो कि आज Daily Special स्टोर के जरिए 249 डायमंड्स में मिल रहा है।
2. BP S12 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
3. Skull Punker (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि आज 249 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Boss Posh Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Abyssal Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिलेगा।
5. Volcanic Fury Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।