comscore

Free Fire Max आधे Diamonds में Bone Loot Box पाने का मौका, Daily Special हुआ अपडेट

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर से आज आप Bone Loot Box और Song of Hana Bundle जैसे आइटम्स को आधे Diamonds में खरीद सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Aug 05, 2025, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप Bone Loot Box और Song of Hana Bundle जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। खास बात यह है कि इन आइटम्स को खरीदने के लिए आपको अपने आधे Diamonds का इस्तेमाल करना होगा। यही इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत है। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 1000 डायमंड्स है, तो उसे आप 500 डायमंड्स में क्लेम कर सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट

Free Fire Max में Daily Special स्टोर डेली अपडेट होता है। इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को उनकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर से आज आप Bone Loot Box और Song of Hana Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

Daily Special

1. Bone Loot Box की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 149 डायमंड्स में आज पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका

2. BP S7 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज आपको महज 5 डायमंड्स में मिल जाएगा।

3. Song of Hana Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको 599 डायमंड्स में आज मिल रहा है।

4. Meow (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 49 डायमंड्स में आप Claim कर सकते हैं।

5. Crowned Conqueror (M1917) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।

6. Come and Dance की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

Daily Special स्टोर-

  1. सबसे पहले इस डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
  4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट देख सकेंगे।