comscore

Free Fire Max में Big Smash Emote आज आधी कीमत में खरीदने का मौका, ऐसे होगी बचत

Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Big Smash Emote और Shadow Striker Bundle पाने का मौका मिल रहा है। जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2025, 05:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Big Smash Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को आप स्टोर के जरिए आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप सभी इन-गेम आइटम्स को इस स्टोर से हाफ रेट में खरीद सकते हैं। जो भी प्लेयर्स गेम में अपने डायमंड्स बचाने के रास्ते ढूंढते रहते हैं, यह डेली स्पेशल स्टोर उन्हीं यूजर्स के लिए बेस्ट साबित होगा। news और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री

आज Free Fire Max डेली स्पेशल स्टोर से प्लेयर्स को Big Smash Emote और Shadow Striker Bundle जैसे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इन आइटम्स को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सिर्फ ये दो आइटम्स ही नहीं बल्कि डेली स्पेशल स्टोर में डेली 6 आइटम्स को एड किया जाता है। इन सभी 6 आइटम्स को आप गेम से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock

Daily Special

1. Big Smash Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज Daily Special स्टोर से 299 डायमंड्स में मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 20 November 2025: फ्री पाएं Diamonds-Evo Gun Skin, आ गए आज के रिडीम कोड्स

2. BP S7 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Shadow Striker Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 449 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Airman Rouge (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Parachute- Husky Pup की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Hypercore Blues (VECTOR+G18) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

Daily Special कैसे करें एक्सेस

फ्री फायर मैक्स गेम में Daily Special स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले यह गेम अपने फोन में ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर पर क्लिक कर दें। स्टोर पर क्लिक करने के बाद आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को पा सकेंगे।