comscore

Free Fire Max में Bhangra इमोट आज पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Bhangra Emote और Skull Rocker Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Oct 03, 2024, 05:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Bhangra Emote पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी Garena ने आज के लिए डेली स्पेशल स्टोर को अपडेट कर दिया है। आज के स्टोर में भांगड़ा इमोट के साथ Skull Rocker बंडल और Mechanical Wings Backpack जैसे आइटम्स को शामिल किया गया है। फ्री फायर मैक्स का यह डेली स्पेशल स्टोर काफी खास होता है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है, जिसे आप कम डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। गेम में यूं तो सभी आइटम्स इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदे जाते हैं, जो कि असली पैसों से टॉप-अप होते हैं। अगर आप अपने डायमंड्स को बचाकर रखना चाहते हैं, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

Free Fire Max के समान्य स्टोर की तुलना में डेली स्पेशल स्टोर में आपको सभी आइटम्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं। खास बात यह है कि इस स्टोर में हमेशा एक ही आइटम्स खरीद के लिए लिस्ट नहीं होते। गेम डेवलपर कंपनी इन आइटम्स को रोजाना बदलती रहती है। इस वजह से हर कोई डेली इस स्टोर में आने वाले आइटम्स की लिस्ट देखना चाहता है। यहां देखें आज क्या कुछ खास है इस डेली स्पेशल स्टोर में। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

Daily Special Store

1. BP S13 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर से आप सिर्फ 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

2. Skull Rocker Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप अभी सिर्फ 599 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

3. The Golden Robe की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज सिर्फ 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Mechanical Wings Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज सिर्फ 99 डायमंड्स में ले सकते हैं।

5. Scar Total Eclipse Weapon Lot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

6. Bhangra Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।