Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 07, 2025, 01:12 PM (IST)
Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यह फ्री फायर मैक्स का पॉपुलर बंडल है, जिसके जरिए गेम में आप अपने कैरेक्टर को नया लुक दे सकते हैं। खास बात यह है कि इस बंडल को खरीदने के लिए आपको अपने सभी डायमंड्स भी नहीं लगाने होंगे। दरअसल, इस बंडल को आप आधे डायमंड्स में पा सकेंगे। सिर्फ बंडल ही नहीं बल्कि इस सेक्शन से आप Dribble King Emote को भी आधी कीमत में खरीद सकेंगे। आखिर ये सभी आइटम्स गेम में आधे दाम में कैसे मिल रहे हैं? यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Daily Special: गेमर्स के लिए अपडेट हुआ खास स्टोर, आधे दाम में मिल रहा Cutthroat Candy बंडल
Free Fire Max में यूं तो कई तरह के सेक्शन मौजूद है। हालांकि, किसी भी इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए आपको स्टोर का रूख करना पड़ता है। स्टोर सेक्शन में ही आपको Daily Special का सेक्शन दिखाई देगा। यह इस गेम का एक खास सेक्शन है, जहां से आप इन-गेम आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकेंगे। दरअसल, इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद उन्हें आप आधी कीमत में खरीद सकेंगे। यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो डेली स्पेशल सेक्शन से वो आपको 50 डायमंड्स में मिल जाएगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Emote से लेकर Loot Crate तक मिल रही फ्री, ऐसे करें क्लेम
1. Dribble King Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आप हाफ रेट में 299 डायमंड्स में मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाएं, काफी काम का यह तरीका
2. BP S1 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकेंगे।
3. Observer 1937 की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आप 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Airspeed Ace Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 499 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. Pet Skin Red Beanie की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में मिलेगा।
6. Blizzard Brawl (XMB + Bizon) Weaon Loot Crate की कीमत 25 डायमंड्स है, जो कि 12 डायमंड्स में मिलेगा। इन सभी आइटम्स को आप स्टोर सेक्शन में मौजूद डेली स्पेशल सेक्शन के जरिए क्लेम कर सकेंगे। यहां सभी आइटम्स की कीमत आधी मिलती है।