comscore

Free Fire Max में Agile Boxer Emote और Ballad of Oni Bundle पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire Max में आज आप Agile Boxer Emote और Ballad of Oni Bundle जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jun 10, 2025, 04:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Agile Boxer Emote पाने का मौका मिल रहा है। यह गेम में शामिल एक नया इमोट है, जिसके जरिए आप अपने सामने वाले दुश्मन को डरा सकते हैं या फिर उन्हें चुनौती दे सकती है। ज्यादा प्लेयर्स गेम में वेपन्स पर अपने कीमती इन-गेम डायमंड्स खर्च करना पसंद करते हैं। इमोट एक ऐसा इन-गेम आइटम है, जो कि आपके कैरेक्टर को स्पेशल एक्शन ग्राफिक्स प्रोवाइड करता है। प्लेयर्स इमोट में कम कीमत या फिर फ्री में पाने के मौके तलाशते रहते हैं। अगर आप भी नए इमोट को कम दाम में खरीदना चाहत रहे थे, तो आज का डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए आप Agile Boxer Emote और Ballad of Oni Bundle जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। खास बात यह है कि डेली स्पेशल के जरिए इन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, डेली स्पेशल स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को हाफ रेट में पा सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special

1. BP S10 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर से प्लेयर्स सिर्फ 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Ballad of Oni Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको आज [डेली स्पेशल में 599 डायमंड्स में मिलेगा।

3. Amphibian Magma Bolter की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर से आप 249 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

4. White Sneaker की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज 99 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Agile Boxer Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Killspark Shinobi Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर से आज आप सिर्फ 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।