comscore

Free Fire Max में 200 गोल्ड कोइन जीतने का मौका, जल्दी करें मौका न जाए छूट

Free Fire Max में आज 200 गोल्ड कोइन और M82B Operano Sheng गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 26, 2024, 07:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में दो तरह की इन-गेम करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है, जो गोल्ड और डायमंड्स हैं। डायमंड्स को प्लेयर्स पैसों से खरीद सकते हैं, लेकिन गोल्ड कोइन को पैसों से खरीदा नहीं जा सकता। गोल्ड कोइन पाने के लिए आपको कई तरह के इवेंट और मिशन का हिस्सा बनना पड़ता है। अगर आपके पास गेम में कम गोल्ड कोइन हैं, तो अब आपको 200 गोल्ड कोइन बिल्कुल मुफ्त पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स गेम में रोजाना कई तरह के मिशन लाइव किए जाते हैं। इन मिशन में हिस्सा लेकर आप कई तरह के इन-गेम आइटम्स को रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। आज रिवॉर्ड की लिस्ट में गोल्ड कोइन को शामिल किया गया है। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max Daily Mission

फ्री फायर मैक्स गेम के Mission सेक्शन में Daily और Weekly मिशन जारी किए जाते हैं। इन मिशन में आपको अलग-अलग टास्क करने को कहे जाते हैं। जैसे-जैसे आप टास्क पूरा करते जाते हैं, वैसे-वैसे गेम में आपको रिवॉर्ड्स मिलते जाते हैं। जैसे कि हमने बताया आज की रिवॉर्ड लिस्ट में Free Fire Max गेम ने गोल्ड कोइन शामिल किए हैं, जिसमें आप 200 गोल्ड कोइन बिल्कुल मुफ्त जीतने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं आज के डेली मिशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Daily Mission Task and Rewards

1. गेम में सिर्फ लॉग-इन करके आपको आज Mrmor Crate जीतने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

2. इसके बाद 10 मिनट गेम खेलने के बाद आप FF Token और x30 BP EXP जीतने का मौका मिलेगा।

3. 20 मिनट गेम खेलने पर आपको 200 गोल्ड कोइन और x30 EXP जीतने का मौका मिलेगा।

4. 30 मिनट गेम खेलने पर Gold Royale Voucher और x60 EXP पाने का मौका मिलेगा।

5. चारों मिशन पूरा करने के बाद आपको डेली बोनस के तौर पर M82B- Operano Sheng गन स्किन पाने का मौका मिलेगा।

How to take part in Daily Mission

इसके लिए आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद मिशन सेक्शन में जाकर आपको डेली मिशन का बैनर दिखेगा। यहां आप हर रिवॉर्ड के लिए टास्क पूरा कर सकते हैं।