comscore

Free Fire MAX में बंडल और ग्लू वॉल समेत बहुत कुछ पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire MAX Fury Top-Up इवेंट आज से शुरू हो गया है। इसमें प्लेयर्स को फेसपेंट के साथ-साथ ग्लू वॉल और बहुत कुछ मिल रहा है। इन्हें पाने के लिए डायमंड खरीदने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 09, 2024, 02:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX Fury Top-Up इवेंट आज से शुरू हो गया है।
  • यह टॉप-अप इवेंट एक महीने तक चलेगा।
  • रिवॉर्ड पाने के लिए डायमंड खरीदने होंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में एक नया Fury टॉप-अप इवेंट लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को ग्लू वॉल के साथ-साथ कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए डायमंड टॉप-अप यानी खरीदने होंगे। प्लेयर्स हमेशा डायमंड पाने की तलाश में रहते हैं, क्योंकि गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम्स को डायमंड के जरिए खरीदा जा सकता है। टॉप-अप इवेंट प्लेयर्स को डायमंड खरीदने के साथ-साथ फ्री रिवॉर्ड भी देते हैं। इस कारण प्लेयर्स के बीच इस तरह के इवेंट काफी लेकप्रिय हैं। आइये, नए इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड की पूरी डिटेल जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा Frosty Band और Candy Beard फेस मास्क आज, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire MAX Fury Top-Up Event

फ्री फायर मैक्स के इस टॉप-अप इवेंट की शुरुआत आज यानी 9 जनवरी, 2024 से हो गई है। यह इवेंट गेम में एक महीने के लिए लाइव है। 8 फरवरी, 2024 को इवेंट खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास डायमंड खरीदकर आइटम पाने के लिए पर्याप्त समय है। इसमें प्लेयर्स को Gloo Wall- Tiger’s Fury के साथ-साथ Majestic Being Loot और बहुत कुछ पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 10 December 2025: Bundle-Emote मुफ्त में पाने का सुनहरा चांस, रिडीम करें ये कोड

रिवॉर्ड लिस्ट

इवेंट के तहत प्लेयर्स 100 डायमंड टॉप-अप कर Gloo Wall- Tiger’s Fury पा सकते हैं।
300 डायमंड टॉप-अप करने पर रिवॉर्ड में Majestic Being Loot मिल रहा है।
Hot Pink Hound (Top) पाने के लिए 500 डायमंड खरीदने होंगे।
700 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स Hot Pink Hound (Head) पा सकते हैं।
1000 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को Hot Pink Hound (Shoes) मिलेंगे।
1500 डायमंड टॉप-अप कर गेमर्स को Hot Pink Hound (Bottom) मिलेगा।
2000 डायमंड खरीदने पर Neon Celebration Facepaint मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में कैरेक्टर के लिए पाएं King Boxer Bundle, हाफ रेट में करें Claim

रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लेम

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • अब लॉग इन करने के बाद होम स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां Fury Top-Up इवेंट का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • फिर राइट साइड में टॉप-अप पर क्लिक करें और डायमंड खरीदने के बाद रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही रिवॉर्ड आपके अकाउंट में आ जाएगा। इस तरह आप आसानी से रिवॉर्ड पा सकते हैं।