Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 09, 2024, 02:15 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया Fury टॉप-अप इवेंट लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को ग्लू वॉल के साथ-साथ कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए डायमंड टॉप-अप यानी खरीदने होंगे। प्लेयर्स हमेशा डायमंड पाने की तलाश में रहते हैं, क्योंकि गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम्स को डायमंड के जरिए खरीदा जा सकता है। टॉप-अप इवेंट प्लेयर्स को डायमंड खरीदने के साथ-साथ फ्री रिवॉर्ड भी देते हैं। इस कारण प्लेयर्स के बीच इस तरह के इवेंट काफी लेकप्रिय हैं। आइये, नए इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड की पूरी डिटेल जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 21 October 2025: आ गए आज के रिडीम कोड्स, Diamonds-Bundle मिलेंगे FREE
फ्री फायर मैक्स के इस टॉप-अप इवेंट की शुरुआत आज यानी 9 जनवरी, 2024 से हो गई है। यह इवेंट गेम में एक महीने के लिए लाइव है। 8 फरवरी, 2024 को इवेंट खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास डायमंड खरीदकर आइटम पाने के लिए पर्याप्त समय है। इसमें प्लेयर्स को Gloo Wall- Tiger’s Fury के साथ-साथ Majestic Being Loot और बहुत कुछ पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire MAX redeem codes for 20 October 2025: दिवाली के दिन फ्री में पाएं Diamonds, वेपन स्किन्स और गोल्ड
इवेंट के तहत प्लेयर्स 100 डायमंड टॉप-अप कर Gloo Wall- Tiger’s Fury पा सकते हैं।
300 डायमंड टॉप-अप करने पर रिवॉर्ड में Majestic Being Loot मिल रहा है।
Hot Pink Hound (Top) पाने के लिए 500 डायमंड खरीदने होंगे।
700 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स Hot Pink Hound (Head) पा सकते हैं।
1000 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को Hot Pink Hound (Shoes) मिलेंगे।
1500 डायमंड टॉप-अप कर गेमर्स को Hot Pink Hound (Bottom) मिलेगा।
2000 डायमंड खरीदने पर Neon Celebration Facepaint मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल