
Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए एक खास इवेंट आया है। यह गेमर्स को 3000 तक गोल्ड कोइन्स पाने का मौका दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड कोइन्स गेम की इन-गेम करेंसी है। इसके जरिए गेमर्स कई कॉस्मेटिक आइमट पा सकते हैं। गोल्ड कोइन्स के अलावा, गेमर्स को इस इवेंट में फ्री CS Rank प्रोटेक्शन भी मिल रही है। यह इवेंट अगले कुछ दिनों के लिए गेम में आया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स में फ्री CS Rank प्रोटेक्शन इवेंट आया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें गेमर्स को गरेना फ्री में CS Rank प्रोटेक्शन दे रहा है। साथ ही, इसके जरिए गेमर्स हजारों की संख्या में गोल्ड कोइन्स भी पा सकते हैं।
इस इवेंट की सबसे खास बात यह है कि गेमर्स को ऊपर बताए गए आइटम पाने के लिए न तो डायमंड खर्च करने होंगे और न ही कोई टास्क पूरा करना होगा। वे बस लॉग इन करके ही ये आइटम अपने नाम कर सकते हैं।
बता दें कि इवेंट में मिल रहे CS Star Protection Card जब प्लेयर्स अपना अगला CS-Ranked मैच हार जाएंगे और उनके पास पर्याप्त प्रोटेक्शन पॉइंट्स नहीं होंगे तो यह कार्ड उनको स्टार खोने से बचाएगा।
बता दें कि यह इवेंट 16 अक्टूबर को शुरू हुआ है और 26 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स को रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना होगा।
Author Name | Mona Dixit
Select Language