Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 17, 2024, 08:08 AM (IST)
Image: Garena
Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए एक खास इवेंट आया है। यह गेमर्स को 3000 तक गोल्ड कोइन्स पाने का मौका दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड कोइन्स गेम की इन-गेम करेंसी है। इसके जरिए गेमर्स कई कॉस्मेटिक आइमट पा सकते हैं। गोल्ड कोइन्स के अलावा, गेमर्स को इस इवेंट में फ्री CS Rank प्रोटेक्शन भी मिल रही है। यह इवेंट अगले कुछ दिनों के लिए गेम में आया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
फ्री फायर मैक्स में फ्री CS Rank प्रोटेक्शन इवेंट आया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें गेमर्स को गरेना फ्री में CS Rank प्रोटेक्शन दे रहा है। साथ ही, इसके जरिए गेमर्स हजारों की संख्या में गोल्ड कोइन्स भी पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
इस इवेंट की सबसे खास बात यह है कि गेमर्स को ऊपर बताए गए आइटम पाने के लिए न तो डायमंड खर्च करने होंगे और न ही कोई टास्क पूरा करना होगा। वे बस लॉग इन करके ही ये आइटम अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
बता दें कि इवेंट में मिल रहे CS Star Protection Card जब प्लेयर्स अपना अगला CS-Ranked मैच हार जाएंगे और उनके पास पर्याप्त प्रोटेक्शन पॉइंट्स नहीं होंगे तो यह कार्ड उनको स्टार खोने से बचाएगा।
बता दें कि यह इवेंट 16 अक्टूबर को शुरू हुआ है और 26 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स को रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना होगा।