comscore

Free Fire MAX में बिल्कुल फ्री मिल रहे 3000 Gold Coins और CS Star Rank Card, ऐसे करें क्लेम

Free Fire MAX में एक ऐसा इवेंट आया है, जो गेमर्स को बिना कुछ किए ही गोल्ड कोइन और CS Star Protection Card फ्री में मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 17, 2024, 08:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए एक खास इवेंट आया है। यह गेमर्स को 3000 तक गोल्ड कोइन्स पाने का मौका दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड कोइन्स गेम की इन-गेम करेंसी है। इसके जरिए गेमर्स कई कॉस्मेटिक आइमट पा सकते हैं। गोल्ड कोइन्स के अलावा, गेमर्स को इस इवेंट में फ्री CS Rank प्रोटेक्शन भी मिल रही है। यह इवेंट अगले कुछ दिनों के लिए गेम में आया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE

Free Fire MAX Free CS Rank Protection

फ्री फायर मैक्स में फ्री CS Rank प्रोटेक्शन इवेंट आया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें गेमर्स को गरेना फ्री में CS Rank प्रोटेक्शन दे रहा है। साथ ही, इसके जरिए गेमर्स हजारों की संख्या में गोल्ड कोइन्स भी पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स

इस इवेंट की सबसे खास बात यह है कि गेमर्स को ऊपर बताए गए आइटम पाने के लिए न तो डायमंड खर्च करने होंगे और न ही कोई टास्क पूरा करना होगा। वे बस लॉग इन करके ही ये आइटम अपने नाम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote

बता दें कि इवेंट में मिल रहे CS Star Protection Card जब प्लेयर्स अपना अगला CS-Ranked मैच हार जाएंगे और उनके पास पर्याप्त प्रोटेक्शन पॉइंट्स नहीं होंगे तो यह कार्ड उनको स्टार खोने से बचाएगा।

बता दें कि यह इवेंट 16 अक्टूबर को शुरू हुआ है और 26 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स को रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना होगा।

रिवॉर्ड लिस्ट

  • पहले दिन लॉग इन करने पर एक CS Rank Protection Card मिलेगा।
  • दूसरे दिन लॉग इन करके गेमर्स 1000 गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं।
  • तीसरे दिन लॉग इन करने पर CS Rank Protection Card दिया जाएगा।
  • चौथे दिन लॉग इन करते ही आपको 1000 गोल्ड कोइन्स मिलेंगे।
  • पांचवे दिन लॉग इन करने पर रिवॉर्ड में CS Rank Protection Card दिया जाएगा।
  • छठे दिन लॉग इन करके प्लेयर्स 1000 गोल्ड कोइन्स पा सकेंगे।
  • सातवें या अखिरी दिन लॉग इन करने पर 3000 गोल्ड कोइन्स मिलेंगे।

कैसे करें रिवॉर्ड के लिए क्लेम?

  • प्लेयर्स को Free Fire MAX में फ्री में मिल रहे रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना होगा।
  • अपने डिवाइस में गेम ओपन करने के बाद लॉग इन करें।
  • लॉग इन करते ही आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा। हालांकि, इसे हासिल करने के लिए क्लेम करना होगा।
  • क्लेम करने के लिए लॉबी के लेफ्ट साइड में दिए गए Events सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Activities पर जाना है। अब यहां CS Rank Protection पर क्लिक कर दें।
  • इवेंट पेज पर राइट साइड में आपको रिवॉर्ड के सामने क्लेम का बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा लें।