Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2024, 03:11 PM (IST)
Free Fire Max में आज यानी 25 अप्रैल को Faded Wheel इवेंट को लाइव किया गया है। इस शानदार इवेंट में Dragon Swipe इमोट मुख्य इनाम के रूप में दी जा रही है। इसके साथ ही इवेंट में आउटफिट और स्किन जैसे कॉस्मेटिक आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर मिल रहे हैं। इसके जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी डायमंड का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जो कि असली पैसों की आती है। आइए जानते हैं इवेंट से जुड़ी हर डिटेल। और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री
फ्री फायर मैक्स का फेडेड वील शानदार लक रॉयल इवेंट में से एक है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। यह इवेंट अगले दो सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स डायमंड का उपयोग करके गेम में मिलने वाले प्रीमियम आइटम्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इससे गेम इंटरेस्टिंग बनता है और मैच जीतने में सहायता मिलती है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Gold Royale Voucher और स्पेशल वॉइस पैक फ्री, ऐसे करें अपने नाम
और पढें: Free Fire Max में Blade from Heart Dual इमोट मिल रहा FREE, नया Faded Wheel इवेंट हुआ LIVE
1. Dragon Swipe emote
2. 2x Magic Cube Fragments
3. 2x Amber Megacypher Weapon Loot Crate
4. Parachute – Draconic Invasion
5. 3x Supply Crate
6. Backpack – Golden Fist
7. 3x Armor Crate
8. 2x Private Eye Weapon Loot Crate
9. Loot Box – Balance
10. 3x Pet Food
फेडेड इवेंट में कुल 10 आइटम्स रिवॉर्ड्स के रूप में दिए जा रहे हैं। इसमें रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले प्लेयर्स को दो आइटम को रिमूव करना होगा। इसके बाद स्पिन करना होगा। स्पिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड स्क्रीन में दिख जाएगा, जिसका उपयोग आप गेम में कर पाएंगे।
फ्री फायर मैक्स में एक बार स्पिन करने पर 9 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, सात बार स्पिन करने पर क्रमश: 19,39,69,99,149,199 और 499 डायमंड यूज करने होंगे।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. स्क्रीन की लेफ्ट साइड पर बने लक रॉयल आइकन पर क्लिक करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
4. अब आपको Faded Wheel लक रॉयल इवेंट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
5. यहां से आप स्पिन करके शानदार रिवॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।
गेम डेवलपर गरेना का मानना है कि गेम में इस तरह के इवेंट जोड़ने से प्लेयर्स का इंटरेस्ट गेम में बना रहता है और उन्हें एक्सक्लूसिव आइटम्स पाने का मौका मिलता है।