comscore

Free Fire Max में Skydive Itachi Susan मिल रहा बिल्कुल फ्री, Faded Wheel इवेंट से करें Claim

Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में Skydive Itachi Susan फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 10, 2025, 10:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नए Faded Wheel इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट में आपको ग्रैंड प्राइज के तौर पर Skydive Itachi’s Susano’s फ्री पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में प्लेयर्स को पहला Spin फ्री मिल रहा है। आपको बता दें, यह गेम का एक लक रॉयल गेम है। इस इवेंट में प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपका लक अजमाना पड़ता है। वहीं, लक अजमाने के लिए आपको Spin करना होता है। हर स्पिन पर प्लेयर्स को एक फ्री रिवॉर्ड मिलता है। इन फ्री रिवॉर्ड में ग्रैंड प्राइज प्लेयर्स के लक पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में आज रविवार को नए Faded Wheel इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को कई सारे रिवॉर्ड्स फ्री पाने का मौका मिलता है। हालांकि, Faded Wheel इवेंट की रिवॉर्ड लिस्ट से प्लेयर्स को सबसे पहले उन दो आइटम्स को लिस्ट से रिमूव करना होता है, जिनके लिए वह स्पिन नहीं करना चाहते। 2 आइटम्स रिमूव करने के बाद उनके सामने 8 आइटम्स की लिस्ट आ जाएगी। वैसे तो इस इवेंट में ग्रैंड प्राइज आपके लक पर निर्भर करता है, लेकिन 8वें स्पिन पर आपको ग्रैंड प्राइज जरूर मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Spin की कीमत

इस इवेंट में पहला स्पिन बिल्कुल फ्री है। वहीं, दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स हैं। तीसरे की 39 डायमंड्स, चौथे की 69, पांचवे की 99, छठे की 149, सातवें की 199 और आठवें की 499 डायमंड्स कीमत है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

रिवॉर्ड्स

1. Skydive Itachi’s Susano’s

2. Cube Fragment

3. Naruto Universal Token 1

4. Naruto Universal Token 2

5. Naruto Universal Token 3

6. Naruto Universal Token 5

7. Pet Food

8. Naruto Universal Token 10

इवेंट कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।

2. इसके बाद लक रॉयल इवेंट पर क्लिक करें।

3. यहां आपको Skydive Itachi इवेंट का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप इवेंट को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।