comscore

Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट की एंट्री, मजेदार Puffer Ride Emote पाएं FREE

Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Puffer Ride Emote पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 04, 2026, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में जनवरी 2026 के लिए नए Faded Wheel इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को मजेदार Puffer Ride Emote फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यह इस गेम का एक्सक्लूसिव इमोट है, जो कि आपको समान्य गेम स्टोर से नहीं मिलने वाला। इस इमोट को आप इसी इवेंट के जरिए पाया जा सकता है। यह इस गेम का एक लक रॉयल गेम है, जिसमें यूजर्स को रिवॉर्ड के लिए स्पिन करना होता है। हालांकि, स्पिन के लिए प्लेयर्स को अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds को खर्च करना होता है। डायमंड्स खर्च करके ही आप इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Garena Free Fire Max redeem codes 4 January 2026: गेमर्स की मौज, आज फ्री मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स

Free Fire Max में नया Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है, जो कि प्लेयर्स को Puffer Ride Emote फ्री दे रहा है। जैसे कि हमने बताया यह एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें रिवॉर्ड्स के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds खर्च करने होंगे। यूं तो फेडेड व्हिल इवेंट में 10 रिवॉर्ड्स दिए होते हैं, लेकिन इनमें से आप सिर्फ 8 रिवॉर्ड्स के लिए ही अपना लक अजमा सकते हैं। 10 में से 2 रिवॉर्ड्स को आपको रिमूव करना होता है। आप उन रिवॉर्ड को रिमूव कर सकते हैं, जो आप पाना नहीं चाहते। बाकी के 8 रिवॉर्ड्स के लिए आप स्पिन करके अपना लक अजमा सकते हैं। यहां जानें स्पिन की कीमत। news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Moon Flip इमोट, ऐसे करें Unlock

Spin की कीमत

Faded Wheel इवेंट में मिलने वाले आइटम्स को पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। इस इवेंट में पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं। हालांकि, हर स्पिन के बाद डायमंड्स बढ़ जाते हैं। दूसरे स्पिन के लिए आपको 19 डायमंड्स खर्च करने होते हैं। वहीं, तीसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड्स है। चौथे स्पिन की कीमत 69 डायमंड्स है। पांचवे स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स है। छठे स्पिन की कीमत 149 डायमंड्स है। सातवें स्पिन के लिए आपको 199 डायमंड्स देने होंगे। वहीं, आखिरी आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है। news और पढें: Free Fire Max में मिल रही Platinum Divinity और Green Flame Draco स्किन, पाने के लिए करें ये काम

रिवॉर्ड्स

1. Puffer Ride Emote

2. x10 Heartrocker Token

3. x5 Heartrocker Token

4. x3 Heartrocker Token

5. x3 Heartrocker Token

6. x3 Heartrocker Token

7. x2 Heartrocker Token

8. Heartrocker Sports Car

Faded Wheel इवेंट कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम को ओपन करें।

2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको आज लाइव हुए इवेंट की लिस्ट दिख जाएगी।

4. इसमें Faded Wheel इवेंट मौजूद है, जिस पर क्लिक करके आप इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स पा सकते हैं।