comscore

Free Fire Max में Lead Emote मिल रहा फ्री, नया Faded Wheel इवेंट हुआ शुरू

Free Fire Max में नया Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में Lead Emote फ्री मिल रहा है। खास बात यह है कि इस इवेंट में पहला Spin भी फ्री ही है।

Published By: Manisha | Published: Aug 18, 2025, 10:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नए Faded Wheel इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Reanimation Jutsu Lead Emote फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, बोनस प्राइस लिस्ट में Naruto Universal Token भी शामिल है, जिसे एक्सचेंज करके आप ग्रैंड प्राइस के लिए क्लेम कर सकते हैं। लीड इमोट की बात करें, तो इस इमोट के साथ कई पावर्स आपको मिलती है। इस इमोट में आपके बाकी टीम मेंबर आपके डांस मूव्स को फॉलो करेंगे। इसके अलावा, आपके कूलेस्ट मूव पर वो फ्रीज हो जाएंगे। इसके अलावा, यह इमोट यूनिक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ आता है। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire Max में आज 18 अगस्त को नया Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। यह एक लक रॉयल इवेंट हैं, जिसमें स्पिन करने पर आपको ग्रैंड व बोनस प्राइस मिलता है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में आपको Reanimation Jutsu Lead Emote ग्रैंड प्राइस के तौर पर मिल रहा है। इसके अलावा, इसमें Naruto Universal Token भी शामिल हैं। इन सभी आपको को पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

हर स्पिन पर आपके लक के हिसाब से आपको ग्रैंड प्राइज मिलेगा। हालांकि, उससे पहले आपको 10 आइटम्स में किसी दो ऐसे आइटम्स का चुनाव करना होगा, जिसके लिए आप स्पिन नहीं करना चाहते। जैसे आप उन दो आइटम्स को चुन लेंगे, वैसे ही वो आपकी प्राइस लिस्ट से रिमूव हो जाएंगे और आपके स्पिन बाकी के आइटम्स पर लागू होंगे। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

Spin की कीमत

इस इवेंट में गेम डेवलपर कंपनी ने पहला स्पिन फ्री रख है। वहीं, दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स है। वहीं, तीसरे की कीमत 39 डायमंड्स, चौथे की 69 डायमंड्स, पांचवे की 99 डायमंड्स, छठे की 149 डायमंड्स, सातवें की 199 डायमंड्स और आठवें की 499 डायमंड्स है।

रिवॉर्ड्स

1. Reanimation Jutsu Lead Emote

2. Cube Fragment

3. x2 Naruto Universal Token

4. x5 Naruto Universal Token

5. Pet Food

6. Naruto Universal Token

7. x3 Naruto Universal Token

8. Naruto Universal Token

9. Naruto Universal Token

10. x10 Naruto Universal Token