
Free Fire Max में जून महीने के लिए नया EVO Vault इवेंट जोड़ दिया गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Groza- Bang! Popblaster, M1014- Green Flame Draco, XM8- Destiny Guardian और Scar- Megalodon Alpha जैसे प्रीमियम गन स्किन रिवॉर्ड के तौर पर मिल रही है। इन गन स्किन के अलावा, प्राइज लिस्ट में अन्य रिवॉर्स भी शामिल हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बता यह है कि इन प्रीमियम गन स्किन व रिवॉर्ड्स को पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। वहीं, स्पिन करने के लिए गेम में आपको अपने डायमंड्स खर्च करने पड़ेगा। बता दें, डायमंड्स फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी है। आइए जानते हैं जून के लिए जारी EVO Vault इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Free Fire Max में EVO Vault इवेंट जारी हो गया है। यह इवेंट पूरे जून के महीने लाइव रहेगा। ऐसे में आप कभी भी इवेंट में हिस्सा लेकर इन प्रीमियम गन स्किन को अपना बना सकते हैं। बता दें, वैसे तो गेम में इन प्रीमियम गन स्किन को खरीदने के लिए काफी सारे डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन इस इवेंट के जरिए आप चंद डायमंड खर्च करने न केवल ये प्रीमियम गन स्किन बल्कि अन्य रिवॉर्ड्स को अपना बना सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में प्लेयर्स को स्पिन करके Groza- Bang! Popblaster, M1014- Green Flame Draco, XM8- Destiny Guardian और Scar- Megalodon Alpha जैसे प्रीमियम गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इन गन स्किन को आप स्पिन करके ही जीत सकते हैं। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं। वहीं, 10+1 डायमंड्स के लिए आपको 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे। खास बात यह है कि 50 स्पिन पर आपको इनमें से एक EVO Gun जरूर मिलेगी।
1. M1014- Green Flame Draco
2.Groza- Bang! Popblaster
3. XM8- Destiny Guardian
4. Scar- Megalodon Alpha
1. Luck Royale voucher
2. XM8- Destiny Guardian (Token Crate)
3. Pocket Market
4. Armor Crate
5. Scar- Megalodon Alpha (Token Crate)
6. Gold Royale voucher
7. M1014- Green Flame Draco
8. Secret Clue
9. Bonfire
10. Groza- Bang! Popblaster (Token Crate)
1. Evo Vault इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
2. इसके बाद इवेंट सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको नया Evo Vault बैनर दिखाई देगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप प्रीमियम गन स्किन व रिवॉर्ड्स पर अपना लक अजमा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language