
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 11, 2025, 04:08 PM (IST)
Free Fire Max Top Evo Gun Skins: फ्री फायर मैक्स गेम को मजेदार बनाए रखने के लिए गेम में नए-नए इन-गेम आइटम्स को जोड़ा जाता है। यह आइटम्स अपने लुक व पावर्स के जरिए प्लेयर्स का दिल जीतते हैं। गेम डेवलपर कंपनी इन आइटम्स को सीधे स्टोर में एड करने से पहले इनका फ्री एक्सेस प्रोवाइड करती है। इन आइटम्स को फ्री पाने कि गेम में कई तरह के इवेंट्स लाइव किए जाते हैं। Evo Vault इस गेम का लोकप्रिय इवेंट है, जिसमें यूजर्स को प्रीमियम लुक वाली इवो गन स्किन फ्री पाने का मौका मिलता है। इसके अलावा, इन दिनों गेम में Naruto थीम के भी कई इवेंट्स लाइव हो रहे हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर प्लेयर्स को Naruto थीम की गन स्किन भी फ्री मिल रही है। यहां जानें इन सभी प्रीमियम गन स्किन को गेम में कैसे पाएं फ्री। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
जैसे कि हमने बताया Evo Vault इस गेम का लोकप्रिय इवेंट है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Free Fire Max में फ्री इवो गन स्किन पाने का मौका मिलता है। गेम डेवलपर कंपनी हर महीने नया इवो वॉल्ट इवेंट लाइव करती है, अगस्त 2025 के लिए भी इवो वॉल्ट इवेंट आ चुका है। इस महीने इस इवेंट से आप M1014 Scorpio Shatter और P90 Gilded Corrosion Evo Gun को फ्री पा सकते हैं। साथ ही इसमें Thompson Cindered Colossus व Scar Megalodon Alpha को भी इवेंट से पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
इस इवेट में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें। यहां आपको लक रॉयल वाले सेक्शन में Evo Vault का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन पर क्लिक करके आप इस महीने मिलने वाली इवो गन स्किन की लिस्ट देख सकते हैं। इन गन स्किन को पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा, जिसमें 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
Etachi Ascension इवेंट में आपको M60 Akatsuki Theme गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में भी आपको फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना होगा। 1 स्पिन इस इवेंट में बिल्कुल फ्री है। वहीं, 5 स्पिन के लिए आपको 45 डायमंड्स देने होंगे।