comscore

Free Fire Max में मिल रही धांसू Evil Howler वेपन स्किन, ऐसे पाएं

Free Fire Max में शानदार Evil Howler वेपन स्किन मिल रही है, जिससे आपको गेम में अलग लुक मिलेगा और इससे वेपन की ताकत बढ़ जाएगी। इसे पाने के लिए नीचे जाएं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 17, 2024, 10:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में दुश्मन को नॉक आउट करने के लिए वेपन की जरूरत पड़ती है। कई बार गेम में मिलने वाली गन विरोधी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। ऐसे में गन स्किन का इस्तेमाल करके वेपन की ताकत को बढ़ाया जा सकता है। आमतौर पर वेपन स्किन को पाने के लिए ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन एक तरीका है, जिससे स्किन को कम डायमंड में पाया जा सकता है। अगर आप भी वेपन स्किन लेना चाहते हैं, लेकिन अधिक डायमंड खर्च नहीं करने हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको यहां Evil Howler वेपन स्किन और इसे पाने का तरीका बताएंगे। news और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू

Free Fire Max Evil Howler

फ्री फायर मैक्स में AN94 गन के लिए Evil Howler वेपन स्किन को जोड़ा गया है। इसका उपयोग करने से गन का फायर और डैमेज रेट बढ़ जाएगा। इससे दुश्मन जल्दी नॉक आउट हो जाएगा। इस स्किन से आपके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम

कैसे पाएं स्किन

खबर में ऊपर बताई गई स्किन को पाने के लिए आपको इवो वॉल्ट इवेंट में जाना होगा। इसके बाद स्किन पाने के लिए स्पिन करना होगा। इसमें एक बार और 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए क्रमश: 20 डायमंड व 200 डायमंड खर्च करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE

ऐसे करें स्पिन

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. लॉबी में राइट कॉर्नर में बने लक रॉयल सेक्शन में जाएं।
3. नीचे आपको इवो वॉल्ट इवेंट मिलेगा।
4. यहां आप स्पिन करके स्किन पा सकते हैं।

बता दें कि फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली वेपन स्किन गन्स की पावर को कई गुना बढ़ा देती हैं। इससे प्लेयर्स गेम में दुश्मन को बाहर करके आगे बढ़ सकते हैं। इससे जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है। साथ ही, गेम में अलग लुक मिलने के साथ स्पेशल एलिमिनेशन नोटिफिकेशन देखने को मिलता है। गेम मेकर Garena का मानना है कि वेपन स्किन जैसे आइटम को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है और इससे उनका गेमिंग अनुभव बेहतर होता है।