
Free Fire MAX में प्लेयर्स Emote के जरिए अपने गेम को काफी मजेदार बना सकते हैं। इमोट गेम में अहम रोल निभाते हैं। प्लेयर्स इन्हें किसी भी तरह से हासिल करना चाहते हैं। इमोट को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई तरीकों से पाया जा सकता है। प्लेयर्स डायमंड खर्च करके भी और फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर भी एक से एक अच्छे इमोट पा सकते हैं। आज हम यहां आर्टिकल में फ्री इमोट पाने के 4 आसान तरीके बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स को डेवलपर Garena प्लेयर्स के लिए हर रोज नए रिडीम कोड जारी करता है। रिडीम कोड में गेमर्स को फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं, जिसमें इमोट भी शामिल है। गेमर्स बिना डायमंड और टास्क किए भी बस रिडीम कोड को रिडीम करके इमोट पा सकते हैं।
प्लेयर्स को गेम में आने वाले इवेंट पर खास नजर रखनी चाहिए। गेम के इवेंट प्लेयर्स को कई बार रिवॉर्ड के तौर पर फ्री में इमोट देते हैं। इसके साथ ही, लक रॉयल या फ्री फेडेड व्हील में बहुत ही कम डायमंड खर्च करके स्पिन के जरिए रिवॉर्ड के तौर पक इमोट पाया जा सकता है। कुछ इवेंट में गेमर्स टास्क पूरा करके भी इमोट पा सकते हैं।
प्लेयर्स GTP ऐप्स और वेबसाइट पर जाकर कई तरह के टास्क पूरा करके विभिन्न रिवॉर्ड पा सकते हैं। गेमर्स को टास्क पूरा करने पर गिफ्ट कार्ड मिलता है। साथ ही, वे पीपल मनी भी पाते हैं। इनके जरिए गेमर्स डायमंड खरीद सकते हैं और बाद में डायमंड का यूज करके इन-गेम स्टोर से इमोट पा सकते हैं।
Free Fire MAX बिना डायमंड के रिवॉर्ड पाने का एक अच्छा तरीका गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स भी है। इसके जरिए गेमर्स को कुछ सर्वे करने होते हैं। इसके अलावा, वे डेली टास्क या मिशन पूरा करके भी रिवॉर्ड पा सकते हैं। टास्क पूरा करने पर गेमर्स को क्रेडिट मिलता है। इन क्रेडिट के जरिए ने डायमंड खरीद सकते हैं और डायमंड से वे इमोट हासिल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language