Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 22, 2025, 11:31 AM (IST)
Free Fire Max में Emote Royale इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Creation Days, Raise Your Thumb और Applause जैसे इमोट्स पाने का मौका मिल रहा है। इन इमोट्स के जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को यूनिक एक्शन ग्राफिक्स प्रोवाइड कर सकते हैं। इमोट्स की बात करें, तो यह इन-गेम आइटम गेम में आपके कैरेक्टर को अपने इमोशन एक्स्प्रेस करने का मौका देते हैं। ज्यादातर प्लेयर्स इमोट्स को फ्री पाने का मौका गेम में ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी बिना डायमंड्स खर्च किए इमोट्स पाना चाह रहे थे, तो यह इवेंट आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max में Emote Royale इवेंट लाइव हो गया है, जो कि दो हफ्तों तक गेम में लाइव रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया इस गेम में आपको शानदार ग्राफिक्स वाले इमोट्स और कई अन्य इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है, जो कि पैसों से आते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
Emote Royale में 1 स्पिन की कीमत सिर्फ 4 डायमंड्स हैं। वहीं, 10 + 1 स्पिन के लिए आपको 40 डायमंड्स ही इस्तेमला करने होंगे। वैस इनकी कीमत 20 डायमंड्स और 200 डायमंड्स क्रमश: है। हालांकि, इस वक्त इवेंट में 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐेसे में इन्हें इतने कम में मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
1. Creation Days Emote
2. Raise Your Thumb Emote
3. Applause Emote
4. Baby Shark Emote
1. Hope Seeker (Top)
2. Wasteland Roamer (Top)
3. Hope Seeker (Bottom)
4. Phoenix Knight (Bottom)
5. Backpack- Halloween Night
6. Cuddly Panda
7. Spirit- Reflex
8. Birthday Gift