comscore

Free Fire Max में नया Emote Royale इवेंट, Creation Days Emote पाओ फ्री

Free Fire Max में नया Emote Royale इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में Creation Days Emote फ्री पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Jun 22, 2025, 11:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Emote Royale इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Creation Days, Raise Your Thumb और Applause जैसे इमोट्स पाने का मौका मिल रहा है। इन इमोट्स के जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को यूनिक एक्शन ग्राफिक्स प्रोवाइड कर सकते हैं। इमोट्स की बात करें, तो यह इन-गेम आइटम गेम में आपके कैरेक्टर को अपने इमोशन एक्स्प्रेस करने का मौका देते हैं। ज्यादातर प्लेयर्स इमोट्स को फ्री पाने का मौका गेम में ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी बिना डायमंड्स खर्च किए इमोट्स पाना चाह रहे थे, तो यह इवेंट आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में Emote Royale इवेंट लाइव हो गया है, जो कि दो हफ्तों तक गेम में लाइव रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया इस गेम में आपको शानदार ग्राफिक्स वाले इमोट्स और कई अन्य इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है, जो कि पैसों से आते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

स्पिन की कीमत

Emote Royale में 1 स्पिन की कीमत सिर्फ 4 डायमंड्स हैं। वहीं, 10 + 1 स्पिन के लिए आपको 40 डायमंड्स ही इस्तेमला करने होंगे। वैस इनकी कीमत 20 डायमंड्स और 200 डायमंड्स क्रमश: है। हालांकि, इस वक्त इवेंट में 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐेसे में इन्हें इतने कम में मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

रिवॉर्ड्स

1. Creation Days Emote

2. Raise Your Thumb Emote

3. Applause Emote

4. Baby Shark Emote

Others Prize

1. Hope Seeker (Top)

2. Wasteland Roamer (Top)

3. Hope Seeker (Bottom)

4. Phoenix Knight (Bottom)

5. Backpack- Halloween Night

6. Cuddly Panda

7. Spirit- Reflex

8. Birthday Gift

Free Fire Max Emote Royale इवेंट कैसे करें एक्सेस

  1. सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम फोन में ओपन करें।
  2. अब Luck Royale वाले सेक्शन में जाएं।
  3. यहां आपको Emote Royale का बैनर दिखेगा।
  4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकेंगे।