
Free Fire Max में ईद को ध्यान में रखकर Eid-Ul-Fitr Countdown इवेंट लाइव किया गया है। इस खास गेमिंग इवेंट में प्रीमियम गन स्किन मिल रही है। साथ ही, 1000 गोल्ड कॉइन भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात है कि इन आइटम को बिना डायमंड इस्तेमाल किए पाया जा सकता है। आइए यहां जानते हैं कैसे इवेंट से ईनाम क्लेम किए जा सकते हैं…
Free Fire Max का स्पेशल फेस्टिव इवेंट आज शुरू हुआ है, जो अब 31 मार्च, 2025 यानी ईद तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क परफॉर्म करके 1000 गोल्ड कॉइन और Sandust Shimmer गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इससे गन को क्लासी लुक मिलेगा और उसकी पावर भी बढ़ जाएगी।
गेम डेवलपर Garena का मानना है कि इस तरह के फेस्टिव गेमिंग इवेंट को खासतौर पर त्यौहार के जश्न को दोगुना करने के लिए लाया जाता है। इनसे प्रीमियम आइटम पाने का चांस मिलता है, जिनके उपयोग से मैच में विरोधी को नॉक आउट करने और सर्वाइव करने में काफी मदद मिलती है।
इस तरह के इवेंट से गेम मजेदार बनता है और गेमर्स का इंटरेस्ट भी गेम के प्रति बरकार रहता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language