comscore

Free Fire Max में 1000 गोल्ड कॉइन और Sandust Shimmer स्किन मिल रही फ्री, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max Eid-Ul-Fitr Countdown इवेंट आ गया है। इसमें 1000 गोल्ड कॉइन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, Sandust Shimmer गन स्किन भी प्राप्त करने का मौका मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 25, 2025, 09:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में ईद को ध्यान में रखकर Eid-Ul-Fitr Countdown इवेंट लाइव किया गया है। इस खास गेमिंग इवेंट में प्रीमियम गन स्किन मिल रही है। साथ ही, 1000 गोल्ड कॉइन भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात है कि इन आइटम को बिना डायमंड इस्तेमाल किए पाया जा सकता है। आइए यहां जानते हैं कैसे इवेंट से ईनाम क्लेम किए जा सकते हैं… news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max Eid-Ul-Fitr Countdown

Free Fire Max का स्पेशल फेस्टिव इवेंट आज शुरू हुआ है, जो अब 31 मार्च, 2025 यानी ईद तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क परफॉर्म करके 1000 गोल्ड कॉइन और Sandust Shimmer गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इससे गन को क्लासी लुक मिलेगा और उसकी पावर भी बढ़ जाएगी। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

टास्क लिस्ट

  • फ्री फायर मैक्स में 1 दिन लॉग-इन करने पर 3 दिन के लिए वेपन स्किन मिलेगी।
  • गेम में लगातार 6 दिन लॉग-इन करने पर 1000 गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड के रूप में मिलेंगे।
  • फ्री फायर मैक्स में पूरे 7 दिन लगातार लॉग-इन करने पर गन स्किन हमेशा के मिलेगी।

कैसे पाएं रिवॉर्ड

  • अपने एंड्रॉइड फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको Eid-Ul-Fitr Countdown इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर टास्क रीड करके परफॉर्म करें।
  • इसके बाद दोबारा इवेंट विंडो में आएं और Claim बटन पर टैप करें।
  • इतना करते ही आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

गेम डेवलपर Garena का मानना है कि इस तरह के फेस्टिव गेमिंग इवेंट को खासतौर पर त्यौहार के जश्न को दोगुना करने के लिए लाया जाता है। इनसे प्रीमियम आइटम पाने का चांस मिलता है, जिनके उपयोग से मैच में विरोधी को नॉक आउट करने और सर्वाइव करने में काफी मदद मिलती है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

इस तरह के इवेंट से गेम मजेदार बनता है और गेमर्स का इंटरेस्ट भी गेम के प्रति बरकार रहता है।