Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 25, 2025, 09:16 AM (IST)
Free Fire Max में ईद को ध्यान में रखकर Eid-Ul-Fitr Countdown इवेंट लाइव किया गया है। इस खास गेमिंग इवेंट में प्रीमियम गन स्किन मिल रही है। साथ ही, 1000 गोल्ड कॉइन भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात है कि इन आइटम को बिना डायमंड इस्तेमाल किए पाया जा सकता है। आइए यहां जानते हैं कैसे इवेंट से ईनाम क्लेम किए जा सकते हैं… और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire Max का स्पेशल फेस्टिव इवेंट आज शुरू हुआ है, जो अब 31 मार्च, 2025 यानी ईद तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क परफॉर्म करके 1000 गोल्ड कॉइन और Sandust Shimmer गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इससे गन को क्लासी लुक मिलेगा और उसकी पावर भी बढ़ जाएगी। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
गेम डेवलपर Garena का मानना है कि इस तरह के फेस्टिव गेमिंग इवेंट को खासतौर पर त्यौहार के जश्न को दोगुना करने के लिए लाया जाता है। इनसे प्रीमियम आइटम पाने का चांस मिलता है, जिनके उपयोग से मैच में विरोधी को नॉक आउट करने और सर्वाइव करने में काफी मदद मिलती है। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
इस तरह के इवेंट से गेम मजेदार बनता है और गेमर्स का इंटरेस्ट भी गेम के प्रति बरकार रहता है।