Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 19, 2024, 04:39 PM (IST)
Free Fire MAX में OB44 Update आ गया है। अपडेट के साथ गेम में नया कैरेक्टर भी आया है और मौजूदा कैरेक्टर में कई बदलाव किए गए हैं। साथ ही, वेपन्स को भी अपग्रेड किया गया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गम में एक नया मोड भी आया है। इसके अलावा, अपडेट अपने साथ-साथ गेमर्स के लिए विभिन्न रिवॉर्ड लेकर भी आया है। गेमर्स को फ्री गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। अपडेट के साथ गेम में नया Dragon Airdrop इवेंट भी जुड़ा है। गेमर्स के पास इसे फ्री में पाने का मौका दे रहा है। आइये, जानते हैं कि प्लेयर्स फ्री में इस नए एयरड्रॉप को कैसे पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
फ्री फायर मैक्स में Dragon Airdrop Event 19 अप्रैल, 2024 को शुरू हो गया था। यह गेम में 25 अप्रैल, 2024 तक लाइव रहेगा। इस इवेंट के जरिए गेमर्स को Dragon थीम वाला स्काईबोर्ड पाने के लिए मोड में खेलना होगा और टास्क पूरे करने होंगे। गेम में जुड़े इस नए Dragon Airdrop के साथ प्लेयर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ गेमर्स के पास बेहतरीन लूट पाने का एक धमाकेदार मौका होगा। इसके अलावा, यह एयरड्रॉप प्लेयर्स को Dragon Skyboard देगा। और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock
सामान्य एयरप्लेन के बजाय एक पावरफुल ड्रैगन, इवेंट के दौरान लूट फैंकेगा। इसके अलावा, आप और भी अधिक लूट के लिए ड्रैगन को मार गिरा सकते हैं। प्लेयर्स इस समय गेम में गन स्किन समेत कई धमाकेदार रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को इस शानदार मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज