
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2024, 05:58 PM (IST)
Image: Garena Free Fire
Free Fire Max Diamonds: फ्री फायर मैक्स गेम में डायमंड्स काफी जरूरी होते हैं। यह गेम की इन-गेम करेंसी है। डायमंड्स के जरिए आप गेम में विभिन्न तरह के आइटम्स जैसे वेपन्स, कैरेक्टर, पेट्स, इमोट व ग्लू वॉल स्किन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं, गेम में डायमंड्स पाने के लिए प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करने होते हैं। यूं तो डायमंड्स को गेम में सीधे स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके अलावा, डायमंड्स खरीदने का एक और तरीका गेम में मौजूद है। यह तरीका है डायमंड्स की मेंबरशिप। मेंबरशिप के जरिए आपको धीरे-धीरे रोजाना डायमंड्स मिलते रहते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max डायमंड्स को यदि आप सीधे स्टोर से खरीदते हैं, तो आप ज्यादा पैसों में कम डायमंड्स एक-साथ मिल जाते हैं। वहीं, Membership के जरिए आपको कम कीमत में ज्यादा डायमंड्स का एक्सेस प्राप्त होता है। गेम में डायमंड्स पाने के लिए 3 Membership पैक मौजूद हैं, जो हैं Weekly Lite, Weekly और Monthly। इस तीनों में से Lite मेंबरशिप काफी सस्ती और काम की है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Weekly Membership Lite की कीमत 50 रुपये है। इस पैक के साथ आपको 90 डायमंड्स मिलते हैं, जिसमें से 20 डायमंड्स आपको तुरंत मेंबरशिप लेने पर मिल जाते हैं। वहीं, बाकी के डायमंड्स 10-10 करके रोजाना 7 दिन दिए जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Weekly की कीमत 159 रुपये है। इस पैक के साथ आपको 445 डायमंड्स मिलते हैं, जिसमें से 200 डायमंड्स आपको तुरंत मेंबरशिप लेने पर मिल जाते हैं। वहीं, बाकी 35 डायमंड्स आपको डेली 7 दिन मिलेंगे।
Monthly Membership की कीमत 779 रुपये है। इस पैक के साथ आपको 2500 डायमंड्स मिलते हैं, जिसमें से 1000 डायमंड्स आपको तुरंत मेंबरशिप लेने पर मिल जाते हैं। वहीं, बाकी के डायमंड्स 50 डायमंड्स डेली 7 दिन दिए जाएंगे।
यदि आप गेम में कम कीमत में ज्यादा डायमंड्स पाना चाहते हैं, तो यह मेंबरशिप पैक आपके काफी काम के साबित हो सकते हैं।