
Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स में जुलाई महीने के लिए नया Top Criminal Top-up इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को डायमंड्स का टॉप-अप कराने पर बोनस रिवॉर्ड्स फ्री मिलते हैं। अगर आप भी जल्द ही अपने वॉलेट में नई इन-गेम करेंसी के लिए डायमंड्स खरीदने वाले थे, तो यह इवेंट आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस इवेंट में डायमंड्स खरीदने पर आपको Scythe Golden Criminal और और Aero Flex Bundle जैसे इन-गेम आइटम्स बोनस के तौर पर फ्री मिलेंगे। आइए जानतें हैं सभी डिटेल्स।
Free Fire MAX में किसी भी इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए या फिर इवेंट में स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल होता है। डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। हालांकि, हर महीने एक टॉप-अप इवेंट लाइव होता है। इस इवेंट के तहत यदि आप इन-गेम करेंसी डायमंड्स का टॉप-अप कराते हैं, तो आपको साथ में फ्री रिवॉर्ड्स बोनस के तौर पर फ्री पाने का मौका मिलत है। जुलाई महीने का नया टॉप-अप इवेंट लाइव हो चुका है, जिसकी थीम Top Criminal Top-up है। आइए देखते हैं किनते का टॉप-अप कराने से क्या-क्या बोनस रिवॉर्ड्स फ्री मिलेंगे।
100 डायमंड्स खरीदने पर आपको Scythe Golden Criminal फ्री मिल रहा है।
300 डायमंड्स खरीदने पर Aero Ready (Shoes) फ्री मिलेंगे।
500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Aero Ready (Top) रिवॉर्ड के तौर पर फ्री मिल रहा है।
700 डायमंड खरीदने पर Aero Ready (Head) फ्री मिलेगा।
1000 डायमंड पर Aero Ready (Bottom) मिल रहा है।
1500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Aero Ready (Mask) मिलेगा।
2000 डायमंड खरीदने पर Wings of Victory और Silver Wing फ्री मिलेंगे।
1. अपने फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. अब लॉबी के टॉप पर दिख रहे Diamonds आइकन पर टैप करें।
3. यहां आपको Top up सेक्शन पर जाना है।
4. इस सेक्शन में आपको आज के सभी रिवॉर्ड्स की जानकारी मिल जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language