Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 19, 2024, 12:51 PM (IST)
Free Fire Max में कुछ भी खरीदने के लिए डायमंड का इस्तेमाल करना पड़ता है। यह गेम में मिलने वाली गेमिंग करेंसी है, जिसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। यही मुख्य वजह है कि प्रो गेमर्स सोच समझकर डायमंड यूज करते हैं, लेकिन बिगनर्स बिना सोचे-समझे सारे डायमंड खर्च कर देते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के हमारी यह खबर काम आने वाली है। हम यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे डायमंड का सही उपयोग किया जा सकेगा। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
फ्री फायर मैक्स में अपना और गिल्ड का नाम बदलने के लिए डायमंड लगते हैं, लेकिन डायमंड के अलावा कई तरीके हैं, जिससे नाम को बदला जा सकता है। आप गेम में नाम बदलने के लिए नेम चेंज कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें आप इवेंट और एक्सचेंज सेक्शन से पा सकते हैं। हमारी राय है कि नाम बदलने के लिए डायमंड का इस्तेमाल न करें। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
गरेना फ्री फायर मैक्स में हर महीने बोयाह पास आते हैं। इनकी खासियत है कि इन पास को खरीदने पर शानदार बंडल से लेकर इमोट स्लॉट और बोनस डायमंड तक मिलते हैं। इनकी कीमत भी कम होती है। अगर आप कुछ खरीदने की सोच रहे हैं, तो बोयाह पास खरीदें। इससे आपको एक साथ कई आइटम्स मिल जाएंगे। आपको अलग-अलग आइटम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में लक रॉयल इवेंट आयोजित किए जाते हैं। ये लकी ड्रॉ के रूप में काम करते हैं। इनमें भाग लेकर आप गन स्किन, इमोट, कैरेक्टर और पेट जैसे शानदार आइटम पा सकते हैं, लेकिन यह आपकी किसमत पर निर्भर करेगा कि आपको क्या मिलता है। इसलिए लक रॉयल जैसे इवेंट में डायमंड खर्च न करें।
डेली स्पेशल स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इसमें ग्लू वॉल स्किन, इमोट, गन स्किन और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम नॉर्मल स्टोर की तुलना में 50 प्रतिशत कम भाव में मिलते हैं। यदि जब भी कुछ खरीदना हो, तो डेली स्पेशल स्टोर से खरीदें। ऐसा करने से आपके डायमंड बहुत कम खर्च करें।